Tag: युवती का शव
ग्राम अवाया में सिंचाई नहर के किनारे हल्के पानी में उक्त युवती का शव मिला था जहां ग्रामीणों ने उसे पानी से बाहर निकालकर रख दिया था. चर्चाओं में घटना स्थल पर खून के निशान देख युवती के साथ अनहोनी होने की आशंका तेज हो गयी थी, लोगों द्वारा ऐसा प्रतीत व्यक्त किया जा रहा था कि युवती के साथ दरिंदगी की गई है. यह घटना जंगल की आग की तरह फैल गयी, और लोग भारी संख्या में मौके पर एकत्र हो गए. सूचना पाकर पूर्व विधायक गोरख पासवान भी मौके पर पहुंचे. घटना की सूचना पाकर उभांव थाने के प्रभारी निरीक्षक अविनाश कुमार सिंह पुलिस बल के साथ मौके पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पीएम हेतु थाने रवाना हो गए.