हालपुर में बिजली विभाग का कैंप कल

विद्युत विभाग द्वारा आगामी पांच सितम्बर को क्षेत्र के हालपुर गांव में कैम्प लगाया जायेगा. जिसमे उपभोक्ताओं का बकाया बिल जमा व बिल दुरुस्त भी किया जाएगा.

38 महिलाओं को उज्जवला योजना का लाभ

उज्ज्वला योजना के अंतर्गत क्षेत्र के देवडीह गांव में 38 महिलाओं को फ्री गैस चूल्हा, रेगुलेटर, सिलेण्डर दिए गए. गांव प्रधान भानु प्रताप पासवान ने कहा कि इस योजना से गांव की महिलाओं को लकड़ी व धुएं से बचाव होगा.

बड़सरी में जीजा-साली की लटकती लाश मिली

कोतवाली क्षेत्र के बड़सरी गांव में जीजा-साली ने आम के पेड़ पर लटक कर फांसी लगा ली. सोमवार को तड़के जब इलाके में चहल पहल शुरू हुई तो स्थानीय ग्रामीणों ने दोनों की लाश देखी. सूचना मिलते ही स्वयं पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चौधरी मौके पर पहुंच गए.

बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में डीएम का तूफानी दौरा

जिलाधिकारी गोविन्द राजू एनएस ने गंगा एवं घाघरा नदी के बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों का शुक्रवार को तूफानी दौरा किया. उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को बाढ़ से बचाव एवं राहत कार्य को युद्धस्तर पर करने के निर्देश दिए. उन्होंने कटान के संवेदनशील स्थानों पर तत्काल सुरक्षा के मुकम्मल उपाय करने का निर्देश सिंचाई विभाग बाढ़ खण्ड के अभियंताओं को दिया.

आठ दिन पहले ढला छज्जा गिरा, मासूम की मौत

बांसडीह थाना कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पंचायत मैरिटार में शनिवार शाम चार बजे घर का छज्जा गिरने से सात वर्षीय बच्चे की मौत हो गई.

पुलिस ने जन चौपाल लगा शराब के खिलाफ छेड़ा अभियान

इधर, आईजी जोन वाराणसी एसके भगत जिला मुख्यालय पर बैठक ले किसी भी सूरत में अवैध शराब की बिक्री और उत्पादन रोकने की मातहतों को निर्देश दे रहे थे, उधर बासडीहरोड थाना के मनियारी जसाव गांव में अवैध शराब बिक्री को लेकर पुलिस ने गुरुवार की शाम जन चौपाल लगाई. इसमे कारोबारी भी शामिल रहे. एसओ अशोक कुमार पांडेय ने कहा कि किसी भी कीमत पर अवैध शराब नहीं बिकेगी.

वज्रपात से तीन की मौत, चौबेछपरा में संकट गहराया

केन्द्रीय जल आयोग की रिपोर्ट के अनुसार घाघरा नदी उतार पर है. लेकिन वह अभी भी एल्गिनब्रिज (बाराबंकी) में खतरे के निशान के उपर बह रही है, जबकि तुर्तीपार (बलिया) और अयोध्या में इसका जलस्तर खतरे के निशान के नजदीक बना हुआ है. गंगा प्रतिघंटा तीन सेमी की रफ्तार से बढ़ाव पर है.

हिंयुवा ने की एसओ बांसडीह को निलम्बित करने की मांग

शुक्रवार को हिन्दू युवा वाहिनी के प्रतिनिधि मंडल ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए थानाध्यक्ष बांसडीह को निलम्बित करने की मांग की. हियुवा के जिला संयोजक अजय सिंह ने कहा कि बांसडीह थाना कोतवाली क्षेत्र में एक बालिका का अपहरण अन्य सम्प्रदाय के एक युवक द्वारा किया गया था.

स्वाति सिंह से मिलने पहुंची केतकी

भारतीय जनता पार्टी बांसडीह विधानसभा क्षेत्र के नेत्री केतकी सिंह लखनऊ अस्पताल में स्वाति सिंह से मिलने पहुंची तथा उनका हालचाल लिया. इसके बाद उन्होंने इसकी विस्तृत जानकारी प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मोर्य को दी

बांसडीह में बैंककर्मी का घर खंगाल ले गए चोर

स्टेट बैंक के रिटायर अधिकारी सुरेश पांडेय के मकान का जंगला काटकर सोमवार की रात चोरों ने पूरा घर खंगाल डाला. बताया जाता है कि वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाशों ने कमरों में सोए लोगों को अंदर ही बंद कर दिया था.

करेंट की चपेट में आऩे से किशोर समेत दो की मौत

कोतवाली क्षेत्र के बलुंआ गांव में मंगलवार को करेंट की चपेट में आने से धनंजय उर्फ धन्नू (15) की मौत हो गई. किशोर अपने बीमार पिता के लिए पंखा लगा रहा था. इसी बीच वह करेंट की चपेट में आ गया. यह देख परिवार के सदस्य दौड़ कर उसे करेंट से अलग किए.

बांसडीह के सभासद पर यौनशोषण का आरोप

बांसडीह कोतवाली क्षेत्र निवासी एक युवती के पिता ने आदर्श नगर पंचायत के वार्ड नंबर 12 के सभासद जितेंद्र पटेल पर अपनी पुत्री के यौन शोषण का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर सौंपी है. पीड़ित का कहना है कि उक्त सभासद बीते तीन साल से उसकी पुत्री के साथ शारीरिक संबंध बनाए हुए है. बीते 10 जुलाई उसकी बेटी का विवाह तय था. सिंदूर दान से ऐन पहले लड़की ने शादी से इन्कार कर दिया. कारण पूछे जाने पर लड़की ने इन तथ्यों का खुलासा किया.

बांसडीह में लव, सेक्स और धोखा

बांसडीह कोतवाली क्षेत्र के एक गांव का यह मामला है. पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार झा के हवाले से पीटीआई ने खुलासा किया है कि पीड़िता के भाई की तहरीर पर इसकी रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है. इस मामले में पांच आरोपियों में से दो नौशाद और वीरेंद्र भारती को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस को दी गई तहरीर में भाई ने आरोप लगाया है कि बांसडीह इलाके में बीते चार मार्च को आरोपी ने उसकी बहन के साथ दुष्कर्म किया.

बांसडीह के पूर्व प्रधानाचार्य को पितृशोक

बांसडीह इंटर कालेज के पूर्व प्रधानाचार्य योगेंद्र सिंह के पिता परशुराम सिंह (80) का हृदय गति रुकने से निधन हो गया. सुल्तानपुर निवासी परशुराम सिंह को तीन दिन पूर्व सीने में तकलीफ की शिकायत पर मऊ अस्पताल ले जाया गया था, जहां उन्होंने अंतिम सांस लिया.

सुखपुरा में ट्रक और बोलेरो की भिड़ंत में छह की जान गई

तेज रफ्तार ट्रक और बोलेरो की भिड़ंत में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बोलेरो चालक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. हालांकि एएनआई के ट्वीटर पोस्ट के मुताबिक सुबह तक इस हादसे में मरने वालों की तादाद छह हो गई है. इस हादसे में सुखपुरा निवासी उमा राजभर, विद्यावती, विशाल, बबीता और मुन्नी की मौत हो गई. हादसा सुखपुरा चौराहे पर शुक्रवार को देर रात हुआ.

अब तिवारी गांव में महिलाओं ने शराब के खिलाफ हल्ला बोला

पिछले एक महीने में बांसडीह रोड थाना क्षेत्र का तिवारी गांव जिले में चौथा ऐसा गांव है जहां की महिलाओं ने पूरे लाव लश्कर के साथ शराब के खिलाफ टूट पड़ी हैं. बीते 14 जून को फरसाटार गांव, 11 जून को सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के लिलकर गांव, 6 जून को सुखपुरा थाना क्षेत्र के बसंतपुर गांव में महिलाओं ने बवाल काटा था. सोमवार को बांसडीह रोड थाना क्षेत्र के तिवारी गांव में प्रधान चम्पा देवी की अगुवाई में महिलाओं ने शराब के अड्डे पर पहुंच कर जमकर बवाल काटा. इस दौरान भारी तादाद में उमड़ी महिलाओं ने न सिर्फ शराब के अड्डे को आग के हवाले कर दिया, बल्कि एक पलानी को भी आग लगा दी. लाठी डंडे के बल पर चारदीवारी को धराशायी कर दिया. इसके बाद भी गुब्बार ठंडा नहीं हुआ तो पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

दबोचे गए मवेशी तस्कर

बांसडीह कोतवाली पुलिस ने गुरुवार को देर रात गश्त के दौरान क़स्बा के अम्बेडकर तिराहे पर मवेशी लदे पिकअप सहित दो तस्करों व ड्राइवर को धर दबोचा. पकड़े गए आरोपियों का पशु क्रूरता की धाराओं में पुलिस ने चालान कर दिया. पुलिस के मुताबिक गाड़ी सात के करीब मवेशी लदे थे. इन्हें दबोचने वाली टीम की अगुवाई बांसडीह कोतवाली प्रभारी व एसआई वीरेंद्र यादव कर रहे थे.

ट्रेन के आगे कूदकर अधेड़ ने दी जान

बांसडीह रोड स्टेशन पर बुधवार को शाहगंज से छपरा जा रही पैसेंजर ट्रेन के आगे खुद कर एक अधेड़ ने जान दे दी. इसकी सूचना जीआरपी और स्टेशन मास्टर को दी गई. पुलिस ने अधेड़ के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

मऊ जिला अस्पताल में कैदी की मौत, मधुबन में रोड जाम

ट्रेन से कटे व्यक्ति के शव को कुत्तों ने नोंचा, सूचना के बाद भी नही पहुंची थी पुलिस-जीआरपी, बांसडीह रोड के कस्बे के पास की घटना, गाजीपुर में मासूम से दुष्कर्म, मऊ में शराब के विरोध महिलाओं का प्रदर्शन, देवरिया में चाकूबाजी, आजमगढ़ में पुलिस की कारगुजारी

फर्जीवाड़े पर तहसीलदार ने कसे पेंच

बांसडीह कोतवाली क्षेत्र के रामपुर कला गांव के दर्जन भर लोगों का फर्जी जाति प्रमाण पत्र निर्गत होने की शिकायत तहसीलदार बांसडीह हीरालाल को मिली थी. इसके बाद तहसीलदार ने स्वयं अपने स्तर इसकी जांच शुरू कर दी. मामले का खुलासा होने के बाद विभिन्न योजनाओं में फर्जी जाति प्रमाणपत्र लगाकर लाभ लेने वालों में शामिल पूर्व ग्राम प्रधान समेत 17 लोगों को इस मामले में नोटिस जारी किया गया है. इस मामले में तहसीलदार ने संदिग्धों को 30 जून तक अपना पक्ष प्रस्तुत करने का कहा है.

बांसडीह में करेंट की चपेट में आए युवक की मौत

बांसडीह कोतवाली क्षेत्र के डूही मुंशी निवासी सुनील पटेल (34) पुत्र परशुराम पटेल की मौत करेंट की जद आने से हो गई. यह वाक्या उस वक्त हुआ, जब गांव में ही लगे खम्भे पर चढ़ कर वह तार जोड़ रहा था. उसी वक्त बिजली चली आई और उसके जद में आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

छत से गिर कर मजदूर की मौत, झुलसी किशोरी ने दम तोड़ा

बांसडीह कोतवाली क्षेत्र के मैरीटार गांव में छत से गिरकर एक मजदूर की मौत हो गई. सुखपुरा थाना क्षेत्र के तपनी में झुलसी किशोरी ने जिला अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. उधर उभावं थाना क्षेत्र सुरजीपुर में एक युवक करेंट की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गया, हालत गंभीर होने पर वाराणसी रेफर.