राजकीय महिला महाविद्यालय में दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

खेलकूद से बच्चों में अनुशासन के साथ स्वास्थ्य संरक्षण को भी मिलता है बल: डा. संजय

दुबहड़(बलिया)। स्वतंत्रता संग्राम के प्रथम अमर शहीद मंगल पांडेय के पैतृक गांव नगवां स्थित शहीद मंगल पांडेय राजकीय महिला महाविद्यालय में दो दिवसीय वार्षिक खेल कूद प्रतियोगिता का शुभारंभ जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय के कुलसचिव डा. संजय कुमार ने मंगल पाण्डेय तथा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण तथा दीप प्रज्ज्वलित करने के बाद मशाल जलाकर किया.
इस अवसर पर कुलसचिव ने कहा कि खेलकूद से सर्वांगीण विकास के साथ-साथ सामाजिक समरसता का विकास होता है. इससे बच्चों में अनुशासन के साथ स्वास्थ्य संरक्षण को भी बल मिलता हैं. वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहें डा. राम प्रकाश कुशवाहा नें कहा कि शारीरिक एवं मानसिक रूप से स्वस्थ रहने के लिए बच्चों को नैतिक शिक्षा के साथ ही खेलकूद एवं योगाभ्यास कराते रहना चाहिए. खेलकूद प्रतियोगिता का प्रारम्भ गुरूवार को 100 मीटर की दौड़ से हुआ. प्राचार्य ने कुलसचिव को बैज लगाकर तथा माल्यार्पण कर स्वागत किया. महाविद्यालय की छात्राओं ने सरस्वती वंदना तथा स्वागत गीत प्रस्तुत किया.
इस मौके पर डा. चंदन साहू, मनीष पाठक, प्रधान संघ के मंडल अध्यक्ष विमल पाठक, दुबहर के प्रधान प्रतिनिधि विनय कुमार उर्फ बिट्टू मिश्र, उदयपुरा के ग्राम प्रधान शमीम अंसारी, जिला खेल प्रशिक्षक विनोद सिंह, जिला पंचायत सदस्य चन्द्र प्रकाश पाठक, केके पाठक, ओमप्रकाश तिवारी, अनिल राय, विशुनीपुर मस्जिद के सैकेट्री अफसर आलम, हरिशंकर पाठक, भोला पाठक, उमाशंकर पाठक, पूर्व प्रधान चन्द्र कुमार पाठक आदि नें भी अपना विचार रखा. संचालन डा. शिवेन्द्र नाथ दुबे तथा डा. इशरार खां ने आभार प्रकट किया.