मनरेगा मजदूरों की अनदेखी से बढ़ रहा रोष

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

मजदूरों को हर गांव में नहीं मिल रहा काम: मजदूर रक्षक संघ

बलिया। अखिल भारतीय मनरेगा मजदूर रक्षक संघ बलिया कार्यकारिणी की आवश्यक बैठक जिला कार्यालय आनंद नगर पर हुई. उसमें बलिया जनपद के मनरेगा मजदूरों की सरकार और जिला प्रशासन द्वारा अनदेखी पर रोष व्यक्त किया गया. जिला कार्यकारिणी ने तय किया कि जनपद में हर गांव और क्षेत्र में मनरेगा मजदूरों के साथ-साथ जिला प्रशासन द्वारा अनदेखी किया जा रहा है. अन्य वर्गो की लड़ाई मनरेगा मजदूर रक्षक संघ मिलकर लडे़गा.
मनरेगा मजदूरों द्वारा काम करने के बाद भी उनकी मजदूरी लम्बे समय से रोककर रखी गयी है. कई वर्षों से मनरेगा मजदूरों को हर गांव में काम भी नहीं मिल पा रहा है. किसानों की धान की फसल जिले में नहीं खरीदी जा रही है. नहरों में पानी न होने के कारण किसान को महंगी सिंचाई करनी पड़ रही है. खाद और बीज की कालाबाजारी जारी है. बैंकों से कृषि के लिए आर्थिक सहायता लेने वाले किसानों से बैंक अधिकारियों द्वारा अतिरिक्त धन वसूला जा रहा है।.
जनपद के सड़कों के किनारे साइकिल ट्रैक समाप्त कर दिया गया है. यह तत्काल दुरूस्त करने का मांग किया जायेगा. केन्द्रीय नेतृत्व के फैसले के अनुसार पूरे देश के साथ बलिया में भी विधायकों, मंत्रियों, विधान परिषद सदस्यों, लोकसभा व राज्यसभा के सदस्यों के वेतन भत्ते व अन्य सुविधाओं को तत्काल आधी कटौती करने की मांग को लेकर जनआंदोलन चलाया जायेगा.
इस बैठक में बबलू विकास चैधरी, जितेन्द्र पासवान, ब्रजेश प्रसाद, संजय कुमार गहलौत, डा. विजय प्रकाश गुप्ता, तारकेश्वर उपाध्याय, धनेश्वर राजभर, हरिमोहन प्रसाद, विरेन्द्र यादव गांधी जी, तेजनारायण, अर्जुन बिंद, राज कुमार निषाद, विवेक सिंह, राज कुमार मौर्या, तेज बहादुर आदि मौजूद रहे. अध्यक्षता व समापन विरेन्द्र यादव गांधी ने किया.