Featured Story, जिला जवार ‘तारीख पे तारीख’ के जंजाल से निकल कर एक हुए सात जोड़े आखिरकार ‘तारीख पे तारीख’ के जंजाल से निकल सात जोड़े एक-दूसरे के साथ विदा हुए. यह नजारा बलिया के परिवार न्यायालय में देखने को मिला.
Featured Story, जिला जवार जनपद और तहसील स्तर पर लोक अदालत 14 दिसम्बर को साथ ही, राशन कार्ड, बीपीएल कार्ड, जाति एवं आय प्रमाण पत्र से संबंधित, सेवा विवादों, श्रम विवादों, आयकर बैंक वित्तीय संस्थानों संबंधी मामले भी शामिल हैं.
जिला जवार ‘पैसे की कमी नहीं होगी न्याय पाने में बाधा’ पैसे की कमी के चलते कोई न्याय पाने में पीछे नही रहेंगे. इसमें प्राधिकरण के सहयोग करने की बात कही. प्राधिकरण को गरीबों को मुफ्त वकील देने का अधिकार है.