Tag: लोक अदालत
08 जुलाई दिन शनिवार को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत हेतु मुख्य राजस्व अधिकारी चर्तुभुजी नाथ गुप्ता ने सभी पीठासीन अधिकारी व राजस्व न्यायालय से कहा है कि अपने-अपने विभागों से सम्बन्धित चिन्हित वादों को निस्तारण कराने हेतु सूचना रेवेन्यु सॉफ्ट की वेबसाइट पर तत्काल दर्ज करा दें, ताकि लोक अदालत के माध्यम से निस्तारण कराया जा सके.
जिलाधिकारी गोविन्द राजू एनएस ने सीआरओ, एडीएम, सिटी मजिस्ट्रेट व सभी उपजिलाधिकारी व तहसीलदार को निर्देश दिया है कि 08 अप्रैल को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने के लिए अधिकाधिक वादों का चिन्हाकंन कर उसकी सूची सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण तथा अपर जिलाधिकारी (भू0/रा0) नोडल अधिकारी को किसी भी दशा में 28 मार्च तक उपलब्ध करा दें.
राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सौजन्य से बुधवार को दीवानी न्यायालय सभागार में ‘विधिक सेवा दिवस‘ का आयोजन हुआ. गोष्ठी में 12 नवम्बर दिन शनिवार को आयोजित होने वाली लोक अदालत के माध्यम से अधिक से अधिक वादों के निस्तारण की जरूरत के बारे में चर्चा की गई.