जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. राकेश सिंह के निर्देश पर समस्त शिक्षा क्षेत्रों में प्रवेश पखवारा प्रारंभ हुआ है. यह पखवारा 30 जुलाई तक चलेगा. पखवाड़े के अंतर्गत सभी शिक्षक अभिभावक से संपर्क कर उन बच्चों का सरकारी विद्यालयों में दाखिला कराएंगे, जो अभी तक किसी भी विद्यालय में प्रवेश से वंचित हैं.