सपा नेता दशरथ यादव को पितृ शोक

बैरिया (बलिया)। सपा नेता व ग्राम पंचायत खवासपुर के प्रधान प्रतिनिधि दशरथ यादव के पिता चन्द्रधर यादव का का निधन बुधवार को देर शाम उनके पैतृक आवास पर हो गया. वह 77 वर्ष के थे और आरपीएफ में सब इंस्पेक्टर पद से रिटायर्ड थे. उनके निधन की सूचना क्षेत्र में फैलते ही लोग सपा नेता के घर शोक संवेदना प्रकट करने के लिये उमड पड़े. उनका अन्तिम संस्कार  गुरुवार को सुबह गंगा के पवित्र तट महुली घाट पर किया जायेगा.

बलिया लाइव लेटेस्ट अप़डेट

बनारस लाइव लेटेस्ट अपडेट

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’