सोशल मीडिया पर मनबढ़ई का वीडियो वायरल, तीन युवक गिरफ्तार

Manbadhai's video goes viral on social media, three youth arrested
 सोशल मीडिया पर मनबढ़ई का वीडियो वायरल, तीन युवक गिरफ्तार

बलिया. पुलिस अधीक्षक देव रंजन वर्मा के आदेश के अनुपालन में अपराध व अपराधियों की गिरफ्तारी को चलाये जा रहे अभियान के क्रम में रसड़ा कोतवाली पुलिस को सफलता मिली है.

पुलिस टीम के निरीक्षक (अपराध) अवधेश कुमार अवस्थी मय हमराह हेड कां. रविन्द्र यादव व का. नागेन्द्र कुमार ने धारा 295ए भादवि व 67 आईटी एक्ट से सम्बन्धित अभियुक्त अभिराज सिंह पुत्र शिवजी सिंह, आदर्श सिंह पुत्र नन्दलाल सिंह व अनुराग सिंह पुत्र राजेश सिंह (निवासीगण : कन्सो, थाना हलधरपुर, मऊ) को गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस को यह सफलता बाबा रामदल सूरज देव फार्मेसी कालेज से करीब 100 मीटर नगरा रोड पर मिली. पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार अभियुक्तों पर सोशल मीडिया पर डॉ. भीमराव अम्बेडकर जी का झण्डा को तोड़कर नीचे फेंक कर पैर से कुचलने तथा उसके स्थान पर तिरंगा झण्डा लगाने के साथ ही फोटो सोशल मीडिया पर वायरल करने का आरोप है.

अभियुक्तों के विरुद्ध नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही करते हुए पुलिस ने चालान न्यायालय कर दिया.

  • बलिया से आशीष दुबे की रिपोर्ट 

 

अब बलिया की ब्रेकिंग न्यूज और बाकी सभी अपडेट के लिए बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN करें – नीचे दिये गये लिंक को आप टैप/क्लिक कर सकते हैं.
https://whatsapp.com/channel/0029VaADFuSGZNCt0RJ9VN2v

आप QR कोड स्कैन करके भी बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN कर सकते हैं.

ballia live whatsapp channel

Breaking News और बलिया की तमाम खबरों के लिए आप सीधे हमारी वेबसाइट विजिट कर सकते हैं.

Website: https://ballialive.in/
Facebook: https://www.facebook.com/ballialivenews 
X (Twitter): https://twitter.com/ballialive_
Instagram: https://www.instagram.com/ballialive/

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’