![Farmer bogies will be installed in trains, vegetables will reach metros, farmers will get profit.](https://ballialive.in/wp-content/uploads/2023/09/Hot-Fazire_Sep26.jpg)
पहले किसानों की हरी सब्जी को भी अन्य पार्सलों के साथ ही भेजना पड़ता था.इससे किसानों को काफी परेशानी व नुकसान होता था. काफी माल खराब भी हो जाता था. इसे देखते हुए सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त ने पिछले दिनों डीआरएम से बात कर ट्रेनों में किसान बोगी लगाने की मांग की थी. इसे स्वीकृति मिल चुकी है.
बलिया. जिले के किसानों के उत्पाद अब सुरक्षित और आसान तरीके से महानगरों तक पहुंच सकेंगे. किसान अब अपनी सब्जियों और फलों को देश के बड़े शहरों की मंडियों तक रेलवे के माध्यम ले जा सकेंगे.