सोमवार को बलिया से कई बसों, जीप, बोलेरो तथा अन्य वाहनों से भारी संख्या में शिवभक्त बाबा धाम के लिए रवाना हुए. यह जत्था सोमवार को चल कर सावन के पहले दिन बुधवार को बाबा धाम में जलाभिषेक करेगा. यह सिलसिला एक माह तक चलेगा. बलिया के शिव भक्तों ने सोमवार को बालेश्वर मंदिर, भृगु मंदिर तथा संकटमोचन मंदिर में पूजा आराधना करने के बाद बाबा धाम के लिए रवाना हुए.