news update ballia live headlines

गुरुवार को विजयादशमी उत्सव मनाएगा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ

यह कार्यक्रम 14 अक्टूबर दिन गुरुवार को बलिया नगर में अपरान्ह 2 बजे से भृगु मन्दिर के प्राँगण से शुरू होगा

गदकाः शक्ति के दरबार में शौर्य का प्रदर्शन

दलजीत टोला में शेर ए काली क्‍लब के द्धारा आयोजित दुर्गा पूजा में गदका एक विशेष कार्यक्रम है. शाम के समय डंके की गड़गड़ाहट पर एकम के दिन से ही जब बच्‍चों से लेकर बुजुर्ग तक गदका खेलने उतरते हैं तो उनके शौर्य को देखने वालों की भीड़ उमड़ पड़ती है.

जनपद में धारा 144 लागू

शारदीय नवरात्र 02 अक्टूबर, दुर्गापूजा, विजय दशमी, मुहर्रम, छठ पूजा, दीपावली आदि के मद्देनजर अपर जिला मजिस्ट्रेट मनोज कुमार सिंघल ने दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा के अन्तर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए जनपद सीमा के अन्तर्गत 26 सितम्बर, 2016 से 26 नवम्बर, 2016 तक धारा 144 लगा दिया है.