Tag: रेलवे ट्रैक
रघुनाथपुर पिपरपाती रेलवे ट्रैक के पास 28 दिसम्बर 2021 को एक युवक का शव बरामद हुआ था जिसकी हत्या हाथ पैर रस्सी से बांधकर उसके गले को रस्सी से कसकर व उसके सिर को पत्थर से कूचकर की गयी थी. शव की शिनाख्त नवनीत दुबे पुत्र संजय दुबे उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम ओझवलिया थाना दुबहड़ जनपद बलिया के रूप में हुई थी
मंगलवार को नवनीत दुबे का शव रघुनाथपुर पीपरपाती गांव के सामने रेलवे ट्रैक के पास मिला था. शव की स्थिति को देखते हुए हत्या की आशंका व्यक्त की जा रही थी. वादी विनोद कुमार दुबे पुत्र विष्णु देव दुबे की तहरीर के आधार पर पुलिस ने धारा 302 भारतीय दंड विधान बनाम अज्ञात पंजीकृत कर लिया. विभाग के उच्चाधिकारियों के निर्देशन में त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने गुरुवार को अभियुक्त योगेंद्र उर्फ जोगी पुत्र दीनानाथ निवासी ओझवलिया थाना दुबहर को रेलवे स्टेशन बांसडीह रोड से गिरफ्तार कर लिया.
सहतवार थाना क्षेत्र में बुधवार की रात्रि में दतौली गांव के पास रेलवे ट्रैक पर एक 17 वर्षीय युवती की ट्रेन से कटा शव क्षत-विक्षत अवस्था मे मिला. अज्ञात युवती की शव मिलने से लोगों में हड़कंप मच गया है. युवती सफेद रंग का चेकदार फुलदार सलवार समीज पहनी हुई थी. समाचार लिखे जाने तक अभी शव की पहचान नहीं हुई थी.