Tahrir case filed against fake company in the name of working in Green Expressway, two arrested

ग्रीन एक्सप्रेसवे में काम करने के नाम पर फर्जी कंपनी के खिलाफ तहरीर पर मुकदमा दर्ज दो गिरफ्तार

ग्रीन एक्सप्रेसवे में काम करने के नाम पर फर्जी कंपनी के खिलाफ तहरीर पर मुकदमा दर्ज दो गिरफ्तार

बैरिया (बलिया). ग्रीन एक्सप्रेस-वे में काम करने के नाम पर फर्जी कंपनी रुद्रा ट्रेडर्स के नाम से खोली गई तथाकथित कंपनी के माध्यम से नौकरी लगाने के नाम पर ट्रैक्टरों को दो साल लगातार काम देने आदि का प्रलोभन देकर लाखों रुपये का ठगी का करने के तहरीर पर दोकटी पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

दिघार, गड़वार व नरहीं में नये सब स्टेशन बनेंगे

जिला विद्युत समिति की बैठक सलेमपुर सांसद रविन्द्र कुशवाहा की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में हुई. जनपद में विद्युत आपूर्ति बेहतर बनी रहे इस पर सदस्यों ने चर्चा की और विद्युत विभाग को जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए.