बेल्थरारोड : करंट लगने से दुकानदार की मौत

बेल्थरारोड नगर में भारत बूट हाउस दुकान के स्वामी एकरार अहमद की दुकान का ताला खोलते समय मौत हो गई. इसको लेकर विद्युत विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचकर प्रवाहित करंट की जांच की, लेकिन ऐसा कुछ नहीं पाया गया. लोगों का कहना था कि यदि बिजली के करंट से मौत होती तो दुकान का एक ताला मृतक इकरार खोल चुके थे फिर दूसरा ताला वे नहीं खोल पाते

नामांकन के पहले दिन 56 फार्म खरीदे गए, बलिया से उपेंद्र तिवारी व बेल्थरारोड से छट्ठूराम ने किया नामांकन

फेफना से उपेंद्र तिवारी और दिनेश ने नामांकन किया. उपेंद्र तिवारी भाजपा प्रत्याशी हैं जबकि दिनेश राष्ट्रीय युवा मोर्चा दल के उम्मीदवार हैं. वहीं बेल्थरारोड से छटटू राम ने नामांकन किया.

बेल्थरारोड के दो होनहार युवाओं ने किया नाम रोशन, नीट यूजी परीक्षा में पाई सफलता

रचित बरनवाल सामान्य वर्ग से नीट यूजी वर्ष 2021 की परीक्षा पास कर मेडिकल कालेज देवरिया में एमबीबीएस के लिए चयन हुआ है

तेज चल रही सर्द हवाओं से तापमान गिरा, बढ़ी ठंड

ग्रामीण क्षेत्रों में जनप्रतिनिधियों द्वारा चुनिंदा लोगों के अलावा अन्य गरीबों तथा असहायों को ठंड से बचाने के लिए सार्वजनिक स्थलों पर अलाव जलाए जाने, कंबल वितरण कराने के लिए फरमान के बाद भी कम्बल वितरण नहीं किया गया है.

बेल्थरारोड में ओमीक्रोन के मामलों में हो रही वृद्धि, कोरोना गाइडलाइन का नहीं हो रहा पालन

सीयर समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक तनवीर आजम से बातचीत में उन्होंने बताया कि कोरोना पॉजिटिव की संख्या में लागतार बढ़ती जा रही है. लेकिन ओमीक्रोन को लेकर लोगों में तनिक भी भय नहीं दिखाई दे रहा है.

अज्ञात वाहन टक्कर से बाइक सवार एक युवक की मौत

बाँसडीह -बेरूआरबारी सड़क पर पप्पू राजभर 31 वर्षीय पुत्र पूर्णवासी राजभर निवासी बांसडीह पश्चिम टोला अपनी बाइक से घर जा रहा था, जिस पर तीन युवक सवार थे.  अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार पप्पू राजभर की मौके पर ही मौत हो गई.

विवेकानन्द स्नातकोत्तर महाविद्यालय सेमरी में चोरों ने नगदी सहित कम्प्यूटर पर किया हाथ साफ

घटना की जानकारी विद्यालय के प्रबंध द्वारा थानाध्यक्ष भीमपुरा, को लिखित तहरीर दे दी गयी है. जैसे चोरी की घटना से पुलिस को लिखित तहरीर दी गई पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई.

गड्ढा मुक्त सड़क का वादा हुआ हवा हवाई, बेल्थरारोड में लगभग 2 दर्जन से अधिक मार्ग गड्ढे में हुए तब्दील

बेल्थरारोड के चौकिया मोड़ से तेंदुआ ग्रामसभा मुख्य राज्य मार्ग तक लगभग एक वर्ष से निर्माण कार्य कराया जा रहा है यह राज्य मार्ग बलिया वाया मऊ दोहरीघाट लखनऊ होते हुए दिल्ली राजधानी को जाने वाला मुख्य मार्ग कहा जाता है.  बीच-बीच में काम बंद हो जाने से लोगों को इस सड़क पर चलने में लोगों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है जिससे लोगों में भारी आक्रोश भी देखने को मिल रहा है.

नहर के पास मिले युवती के शव संबंधित घटना का पर्दाफाश, एक अभियुक्त गिरफ्तार

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777 यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे. बेल्थरारोड, बलिया. उभांव थाना क्षेत्र …

कड़ाके की ठंड से बचाव के लिये बांटे कंबल

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777 यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे. बेल्थरारोड.बलिया. कडाके की ठंड से …

जानलेवा हमले से वृद्ध की मौत, आरोपी गिरफ्तार

उभांव थानाध्यक्ष अविनाश सिहं के निर्देश पर एसआई अशोक कुमार मय हमराही के साथ मालीपुर नहर के पास पहुंच कर अभियुक्त को गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में चालान कर न्यायालय भेजा गया.

गैंगरेप पीड़िता को अश्लील वीडियो दिखाकर कई दिनों से ब्लैकमेल कर रहे थे बदमाश

भीमपुरा थाना क्षेत्र के एक गांव में दसवीं की छात्रा से बदमाशों ने हाथपैर बांधकर गैंगरेप किया और ठिठुरती ठंड में खेत में छोड़ फरार हो गए. सुबह रोती बिलखती किशोरी को खेत में देख लोगों की भीड़ जुट गई.

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पानी में डूबने से युवती की मौत होने की पुष्टि, हत्या का केस दर्ज कर जांच टीम गठित

सीओ शिवनारायण वैस ने बताया कि हत्या का केस दर्ज कर घटना के हर पहलू की छानबीन की जा रही है. मामले के खुलासे के लिए जांच टीम गठित कर दी गई है. शीघ्र ही मामले का राजफाश हो जाएगा.

नहर के किनारे मिला युवती का शव, हत्या की आशंका देख पुलिस जांच में जुटी

ग्राम अवाया में सिंचाई नहर के किनारे हल्के पानी में उक्त युवती का शव मिला था जहां ग्रामीणों ने उसे पानी से बाहर निकालकर रख दिया था. चर्चाओं में घटना स्थल पर खून के निशान देख युवती के साथ अनहोनी होने की आशंका तेज हो गयी थी, लोगों द्वारा ऐसा प्रतीत व्यक्त किया जा रहा था कि युवती के साथ दरिंदगी की गई है. यह घटना जंगल की आग की तरह फैल गयी, और लोग भारी संख्या में मौके पर एकत्र हो गए. सूचना पाकर पूर्व विधायक गोरख पासवान भी मौके पर पहुंचे. घटना की सूचना पाकर उभांव थाने के प्रभारी निरीक्षक अविनाश कुमार सिंह पुलिस बल के साथ मौके पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पीएम हेतु थाने रवाना हो गए.

बालिकाओं की सुविधा व सुरक्षा के लिए किया जागरूक, गरीब असहाय लोगों को बांटे 100 कम्बल

स्थानीय नगर पंचायत के गैस एजेंसी के संचालन ओम प्रकाश सर्राफ ने नव वर्ष पर शनिवार को गरीब ,निराश्रित, ठेला, रिक्शा चालकों को कंबल वितरित किये. अचानक मौसम परिवर्तन से ठंड काफी बढ़ गई है. कंबल मिलने के बाद पाने वाले काफी खुश दिख रहे थे.

उत्तर प्रदेश में आए दिन हो रहा महिलाओं का अपमान- अजीत कुमार धूसिया

बैठक के मुख्य अतिथि विश्वजीत सिंह प्रदेश उपाध्यक्ष एवं प्रभारी ने कहा कि केंद्र और प्रदेश के सरकार तानाशाह के रूप में सरकार चला रही है. उन्होंने कहा उत्तर प्रदेश में किसान, युवा महिलाएं, महंगाई और बेरोजगारी की मार झेल रही हैं. उन्होंने कांग्रेस पार्टी की घोषणा पत्र को आम जनमानस के समक्ष रखा. बैठक में काफी संख्या में महिलाएं उपस्थित रहीं. साथ ही नारे लगे- मैं लड़की हूं मैं लड़ सकती हूं.

दो बाइक की भिड़ंत में तीन लोग गंभीर रूप से घायल

चन्दाडीह गांव निवासी अरुण कुमार 35 वर्ष हल्दिरामपुर की ओर आ रहे थे कि विपरीत दिशा से आ रहे बाइक सवार बहुता चक उपाध्याय निवासी अमित कुमार 25 वर्ष और जितेंद्र प्रसाद 50 वर्ष आमने-सामने की टक्कर हो गयी,जिससे तीनों लोग सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से जख्मी हो गए. लोगो ने घायलों को सीएचसी सीयर पहुचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टर ने अमित कुमार और अरुण कुमार को सदर अस्पताल रेफर कर दिया.

पान की दुकान पर चोरों ने हजारों के सामान पर किया हाथ साफ

राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित दुकान पिछले हिस्से का पटरा उखाड़ कर चोरों ने अंदर प्रवेश किया. गल्ले में रखे हुए लगभग 600 से 700 रुपये के बीच की राशि एक एंड्रॉयड फोन लगभग 2000 रुपये के पान मसाला एवं सिगरेट को लेकर चले गए.

ऑल इंडिया फुटबॉल टूर्नामेंट के दूसरे दिन ग्रीन फुटबॉल एकेडमी कोलकाता ने फुटबॉल क्लब लार रोड को एक गोल से हराया

फुटबॉल क्लब कोपागंज ने काशी विद्यापीठ क्लब वाराणसी को एक गोल से शिकस्त देकर अगले राउंड में प्रवेश किया. वहीं, दूसरे राउंड के मैच में ग्रीन फुटबॉल एकेडमी कोलकाता ने फुटबॉल क्लब लार रोड को एक गोल से पराजित कर श्रेष्ठता सिद्ध की. पहले राउंड में वाराणसी और कोपागंज का मैच रोमांचक रहा.

बेल्थरारोड में ग्राम चौकिया से तेंदुआ तक राजमार्ग के तत्काल पूर्ण निर्माण की मांग को लेकर पूर्व विधायक के नेतृत्व में निकला जुलूस

ज्ञापन में ग्राम चौकिया से तेन्दुआ राजमार्ग संग सीयर-सोनाड़ीह मार्ग व सोनड़ीह रेलवे ढाला से बहोरवा ग्राम तक की सड़क निर्माण की मांग शामिल थी. ज्ञापन के माध्यम से 19 दिसंबर तक पिचिंग कार्य पूर्ण करने की चेतावनी भी दी गयी है.

अनेक बलिदानों के बाद स्वाधीनता की हवा में सांस लेने का मिला मौका -विनय सिंह

सर्वप्रथम मुख्य अतिथि गोरक्षप्रान्त के सह प्रान्त कार्यवाह विनय सिंह , कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे शोकहरण पाण्डेय, विशिष्ट अतिथिगण कुंवर सिंह स्नातकोत्तर महाविद्यालय बलिया में अर्थशास्त्र के विभागाध्यक्ष डॉ रामकृष्ण उपाध्याय, जिला सेवा प्रमुख डॉ सन्तोष तिवारी, नगर संयोजक धर्मजागरण वीरेंद्र सिंह व उपस्थित लोगों द्वारा भारत माता के चित्र पर पुष्पांजलि व दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया.

news update ballia live headlines

दूल्हे की गाड़ी सजाने को लेकर हुई मारपीट, 6 लोग घायल

दूल्हे की एक गाड़ी सजाने के लिये हनुमानगढ़ी मंदिर के समीप पहुंची. दूल्हे ही गाड़ी के साथ पहुंचे लोग गाड़ी सजाने के लिये दो अलग-अलग गाड़ी सजाने वाले दुकानों पर गये

breaking news update

Front Page: न्यूज अपडेट, ब्रेकिंग न्यूज और लाइव ब्लॉग

बलिया लाइव Front Page में पेश है – न्यूज अपडेट, ब्रेकिंग न्यूज और लाइव ब्लॉग सहित जिला जवार से लेकर बलिया के आस पास और बहरवासुओं के मतलब की खास खास खबरें.

breaking news update

Front Page: 09- 10 दिसंबर, 2021 की न्यूज अपडेट, ब्रेकिंग न्यूज और लाइव ब्लॉग

बलिया लाइव Front Page में पेश है – न्यूज अपडेट, ब्रेकिंग न्यूज और लाइव ब्लॉग सहित जिला जवार से लेकर बलिया के आस पास और बहरवासुओं के मतलब की खास खास खबरें.

मैजिक और बाइक की टक्कर में दो की मौत

जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के केवटलिया निवासी 25 वर्षीय कलिका साहनी अपने साला 15 वर्षीय अमित निवासी इशरपुरा जनपद आरा बिहार के साथ अपने दूसरे साले राजु कुमार को लेने हल्दीघाट जा रहे थे.