तेज चल रही सर्द हवाओं से तापमान गिरा, बढ़ी ठंड

बेल्थरारोड, बलिया. कई दिनों से तेज चल रही सर्द हवाओं ने ठण्ड का कहर बरपाना शुरू कर दिया है. गलन के चलते भगवान भाष्कर की किरणें बौना पड़ गयी. बुधवार के सुबह सर्द हवाओं के चलते सड़क पर चलने वाले वाहनों की रफ्तार भी धीमी पड़ गयी. चिड़ियों की चहचहाहट भी नही सुनाई पड़ रही है. सर्द हवाओं और कड़ाके की ठंड से ग्राहकों के न आने से दुकानदार दुकान पर अलाव जलाकर तापते नजर आए. वहीं बे सहारा गरीब निराश्रित लोगों की परेशानीयां बढ़ने लगी है. ठण्ड से बचने के लिए नगर में दुकानदार और लोग अलाव तापते और चाय की दुकानों पर चाय पीते नजर आए. पूरे दिन अपने घरों में दुबके रहे लोग.

नगर पंचायत की तरफ से रेलवे चौराहा मानस मंदिर के पास , चौधरी चरण सिंह तिराहा ,बस स्टेशन ,कृषि मंडी, यूनाइटेड गली, सेंट्रल बैंक , सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पास अलाव जलाया जा रहा है. ग्रामीण क्षेत्रों में जनप्रतिनिधियों द्वारा चुनिंदा लोगों के अलावा अन्य गरीबों तथा असहायों को ठंड से बचाने के लिए सार्वजनिक स्थलों पर अलाव जलाए जाने, कंबल वितरण कराने के लिए फरमान के बाद भी कम्बल वितरण नहीं किया गया है.

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

(बेल्थरारोड संवाददाता उमेश गुप्ता की रिपोर्ट)

Click Here To Open/Close