नवानगर ब्लॉक में युवाओं ने प्रधानी में मारी बाजी, देखें पूरी लिस्ट

सिकंदरपुर, बलिया. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना 2 मई को प्रारंभ हुई जो 3 मई सोमवार को दोपहर तक चलती रही। इस दौरान 50 ग्राम पंचायतों के चुनाव परिणाम जैसे-जैसे आते गए विजेता प्रधानों को प्रमाण पत्र वितरित किया जाता रहा। नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों के नाम देखें।

हुसैनपुर- सीमा

तेंदुआ, रीना सिंह

भरथांव- शीला सिंह

जजौली- रमेश

कोथ-वंदना

नवानगर- नीतीश कुमार

मझलिया-शांति देवी

चाड़ी- सुनीता

हडसर-आराधना

चक भड़ीकरा- जेपी वर्मा

चकखान- निशा भारद्वाज

सिवान कलां-तारिक अजीज

गांगकिशोर- सुनीता वर्मा

आराजी करियापार-उषा देवी

इसरपीथापट्टी- शिव शंकर यादव

सीकियां- दुलेसरी

बस्ती बुजुर्ग- लीलाधर

खटगी- प्रतिभा

कोदई- जयप्रकाश यादव

देवकली- सुनील

करसी- शैलेंद्र
खटगी- सुमन
सरियांव- माया
बघुड़ी- राजेश
हरदिया जमीन- गुड्डू कनौजिया
हर्नाटर- राजेश
रुद्रावार- नमिता राय
कठौड़ा- कृष्ण कुमार
जमुई- इम्तियाज अहमद
झोरीडीह- संजय कुमार
कटघरा जमीन- सोनिया देवी
डूहा बिहरा- पिंकी देवी
भाटी- विनोद वर्मा
गाजीपाकड़- विद्यावती
रामपुर कटराई- सुशीला
कुंडीडीह- राजेश कुमार गुप्ता
बनाहरा- रीना
चक प्रेमा- उमेश प्रसाद
चक हाजी- हकीम
चक पुरुषोत्तम- स्वामी नाथ यादव
करमौता- मीनू खरवार
किशोर चेतन- योगेंद्र राजभर
सीसोटार- अनीता यादव
नरहनी- सोनू वर्मा
मालदह- छोटेलाल
जमालपुर- अजीत कुमार सिंह
महरो- योगेंद्र राम ग्राम प्रधान पद पर विजयी रहे।

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

One Reply to “नवानगर ब्लॉक में युवाओं ने प्रधानी में मारी बाजी, देखें पूरी लिस्ट”

Comments are closed.