Tag: बलिया बलिदान दिवस
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के दीनदयाल शाखा के स्वयंसेवकों ने बलिया बलिदान दिवस पर किया वृहद पौधरोपण
बलिया. बलिया बलिदान दिवस के अवसर पर ‘वृक्ष धरा का भूषण, दूर करें प्रदूषण’ के स्लोगन के साथ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ बलिया नगर में लगने वाली दीनदयाल शाखा के स्वयंसेवको द्वारा शाखा क्षेत्र के अंतर्गत अधिवक्ता श्री अनिल सिंह जी के आवास के सामने स्थित खाली जमीन पर मा. सह नगर संघचालक परमेश्वरनश्री, जिला कार्यवाह हरनाम, जिला सेवा प्रमुख डॉ. सन्तोष तिवारी की उपस्थिति में वृहद वृक्षारोपण किया गया जिसके अंतर्गत आंवला, बेल, अमरूद, छितवन आदि पौधों का रोपण किया गया.