गोवर्धन पहाड़ मंदिर में दुगोला गवनई मुकाबला 4 को

जयप्रकाशनगर (बलिया)। स्थानीय ग्राम के संसार टोला में इस बार भी गोर्वधन पूजा का बड़ा आयोजन किया गया है. यहां बने गोर्वधन पहाड़ के प्रांगण में यह पूजा 31 अक्टूबर से ही से ही शुरू हो जाएगी.

चार नवंबर को यहां द्धाबा के विभिन्न क्षेत्रों से यदुवंशी पहुंचेंगे. इस दिन यहां भोजपुरी कलाकार सुदर्शन यादव और रामशंकर सिंह के बीच विशाल दुगोला गवनई का भी कार्यक्रम रखा गया है. यह जानकारी समिति के स्वागताध्यक्ष सपा नेता सूर्यभान सिंह ने दी. इस मौके पर समिति संरक्षक बृजबिहारी यादव भी मौजूद रहे.

इसे भी पढ़ें – गौ माता के प्रति श्रद्धा प्रकट करने का पर्व है गोवर्धन पूजा

suryabhan-singh-01चार नवंबर को हमारी ओर से मुरली छपरा और बैरिया ब्लाक के सभी प्रधानों व सामाजिक क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने वाले प्रबुद्ध जनों को भी सम्मानित किया जायेगा. सम्मान समारोह 05 बजे शाम से शुरू हो जायेगा –  सूर्यभान सिंह (स्वागताध्यक्ष)

 

 

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’