519 रोमिंग शराबी बदसलूकी में दबोचे गए

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

बलिया लाइव ब्यूरो
बलिया। शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक बलिया प्रभाकर चौधरी के निर्देशन में चलाए जा रहे विशेष अभियान में रात में घुमक्कड़ी व पीने के बाद बदसलूकी के आदी 519 आरोपियों को दबोचा गया. इनमें धारा 290 में 305 व्यक्तियों व दफा 34 में 214 व्यक्तियों के विरुद्ध कार्रवाई की गई है. इसके अलावा विभिन्न थानों में धारा 151 में 15 लोगों का चालान किया गया है. इनसे 39 लीटर नाजायज अप मिश्रित शराब की बरामदगी भी हुई है.
सुखपुरा थाना क्षेत्र के शेरवा कला गांव में शुक्रवार की रात थानाध्यक्ष विनित राय के नेतृत्व में एक घर मे छापेमारी कर 477 बोतल शराब पकड़ा गया. पुलिस को सूचना मिली थी कि सुशील यादव बहुत दिनों से अवैध शराब का धन्धा कर रहा हैं. पुलिस की इस कार्रवाई में सुशील तो नहीं मिला, लेकिन उसके घर से 265 बड़ी व 212 छोटी शराब की बोतलों के साथ फिटकरी, नौसादर व यूरिया बरामद हुआ. दूसरी तरफ हनुमानगंज चौकी इचंर्ज करुणेश सिंह ने रामू चौहान को 20 लीटर कच्ची शराब के साथ जेल भेज दिया.
जनपद के कोतवाली थाने की पुलिस द्वारा कुल 08 लीटर अर्जिनिया के साथ मोहन गौंड पुत्र राम बचन गौंड सकिन टेकार थाना दुबहड़ को गिरफ्तार किया गया है. दुबहड़ थाने की पुलिस ने कुल 21 लीटर अर्जिनिया के साथ भीम शंकर पुत्र सुदामा दलित सकिन बंधुचक थाना दुबहड़ बलिया को गिरफ्तार किया है. खेजुरी थाने की पुलिस ने 10 लीटर नाजायज कच्ची शराब के साथ जतरू पुराव पुत्र मंगरा सकिन बर्री पोस्ट सहिजाना थाना विसाई जिला गोमला झारखण्ड को गिरफ्तार किया है.
हल्दी पुलिस ने वारंटी सुमित कुमार दुबे पुत्र राम मूरत दुबे साकिन नई बस्ती नीरुपुर थाना हल्दी को उपनिरीक्षक उमेश चंद यादव मय हमराह ने गिरफ्तार कर थाना लाया और आर्म्स एक्ट इत्यादि में चालान कर दिया. चितबड़ागांव में मुहम्मद तैयब खान पुत्र मुहम्मद इसराइल साकिन मस्जिदिया घाट क़स्बा चितबड़ागांव थाना चितबड़ागांव और वारंटी सूर्यनाथ सिंह पुत्र राजनाथ सिंह साकिन अम्बेडकर नगर क़स्बा चितबड़ागांव थाना चितबड़ागांव को गिरफ्तार किया गया है.