सुरेश सिंह हत्याकांड के मुख्य आरोपी शशि सिंह पर इनाम राशि दुगुना करने का प्रस्ताव धनबाद पुलिस ने डीआईजी को भेजा है. सुरेश सिंह की हत्या 7 दिसंबर 2011 को धनबाद क्लब में की गई थी. सुरेश सिंह के पिता तेज नारायण सिंह उर्फ तेजन सिंह ने रामधीर सिंह, संजीव सिंह और शशि सिंह को इस मामले में आरोपी बनाया था.