Front Page, बलिया शहर श्रावण मास के तीसरे सोमवार पर बम-बम हुई भृगुनगरी, शिवभक्तों ने जलाभिषेक कर लगाई हाजिरी बाबा भोलेनाथ का जलाभिषेक करने के लिए श्रद्धालु दो बजे भोर से ही लाइन में लग गए. सड़कों पर हर-हर महादेव के नारे गूंजते रहे
Front Page, जिला जवार, बांसडीह सावन के पहले सोमवार पर बांसडीह क्षेत्र के मंदिरों के पास दिखा मेले जैसा माहौल सावन के पहले सोमवार को बांसडीह सहित ग्रामीण इलाकों के विभिन्न शिवालयों सहित अन्य देवालयों में भक्तों की भारी भींड़ उमड़ी रही।