Uncategorised जनेश्वर मिश्र सेतु का एप्रोच मार्ग की मिट्टी गंगा में विलीन बलिया जिले के शिवरामपुर घाट पर बने जनेश्वर मिश्र सेतु का एप्रोच मार्ग गंगा में डूब गया. उत्तर में बन रहे एप्रोच मार्ग के 30 मीटर हिस्से की मिट्टी कट गई.
बतकही पानी अब उतरने लगा है …. दियारे पर दो-तीन दशक पहले घनी आबादी वाले गांव थे, जिनमें पचासों हजार की आबादी बसी हुई थी.अचानक गंगा ने अपना रास्ता बदला और ये गांव उसमें समाते चले गए.