Tag: मिड-डे मील
जांच से यह साथ इंगित होता है कि प्रधानाध्यापक बृजेन्द्र सिंह द्वारा अध्यापक सेवा नियमावली के विरूद्ध कार्य करते हुए अपने मूल दायित्यों का विपरीत स्वेच्छाचारिता पूर्ण आचरण करते हुए सरकारी खाद्यान्न विद्यालय खाद्यान्न भण्डार गृह पर न रखकर अवैध रूप से अपने घर पर भण्डारित किया गया. जिससे मिड-डे-मिल खाद्यान्न की काला बाजारी होने की प्रबल सम्भावना है तथा स्टाक रजिस्टर में भी समुचित अंकन नहीं किया गया. खण्ड शिक्षा अधिकारी, बैरिया की आख्या दिनांक 7 मई, 2022 से भी उक्त सभी आरोप पुष्टित होते हैं तथा बृजेन्द्र सिंह का उप नाम मिथिलेश सिंह है.
जिलाधिकारी ने समस्त कोटेदारों को आदेश दिया है कि मिड-डे मिल के खाद्यान्न का उठान करने के बाद खाद्यान्न की प्राप्ति रसीद सम्बन्धित स्कूल के हेडमास्टर व प्रधान से प्राप्त करना अनिवार्य होगा. एकल प्राप्ति मान्य नहीं होगी. इसका सत्यापन प्रत्येक महीने खाद्यान्न निकासी के समय विकास खण्ड के खाद्य विपणन निरीक्षक करेंगे. इस आदेश का कड़ाई से अनुपालन कराने के लिए जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देशित किया है.
जिलाधिकारी गोविन्द राजू एनएस ने नगर क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय वजीरापुर पर बच्चों को थाली व गिलास देकर इसकी शुरुआत की. इस अवसर पर अध्यापक सुनील गुप्ता को आदर्श शिक्षक के सम्मान से नवाजा गया. दुबहड़ ब्लाक के पूर्व माध्यमिक विद्यालय ओझवलिया पर बेसिक शिक्षा अधिकारी राकेश सिंह ने निःशुल्क ड्रेस वितरण किया.
तीन माह का मानदेय आया तो प्रधानाध्यापक ने चेक काट कर अपना हस्ताक्षर मुहर करके दे दिया. जबकि प्रधानजी के पास हम लोग कई बार गए, लेकिन वह हस्ताक्षर नहीं कर रहे है. रसोइयों की शिकायत पर उपजिलाधिकारी, तहसीलदार व खण्ड विकास अधिकारी देर तक प्रधान के मोबाइल का नम्बर मिलाते रहे. घण्टी जाने के बावजूद फोन नहीं उठा.
सोमवार को प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में शासन के निर्देश पर मिड-डे मील के अंतर्गत भोजन के बाद फल का वितरण किया गया. वैसे तो सोमवार को विद्यालय के समय झमाझम बारिश हो रही थी. इसके बावजूद विद्यालयों में बच्चे पहुंचे और अध्ययन कार्य प्रारंभ किया. उपस्थिति कम होने के कारण बच्चों को मानक से अधिक फल मिला.
पहले से घोषित अवकाश के बावजूद ईद की तिथि बदलने पर बुधवार को प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में भारी संख्या में छात्र छात्राएं पहुंची. मेन्यू के अनुसार इन विद्यालयों में बच्चों को दूध पिलाया गया. शिक्षा क्षेत्र बिहार के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय सराया में प्रधानाध्यापक रणजीत सिंह उर्फ मंटू ने बच्चों को दूध पिलाया. सहयोगियों ने दूध पिलाने में उनका साथ दिया. इसी शिक्षा क्षेत्र के अंतर्गत उच्च प्राथमिक विद्यालय सनात पांडेय के छपरा में भी बच्चों को दूध पिलाया गया.
शिक्षा क्षेत्र नगरा के 35 स्कूलों में मध्याह्न भोजन योजना के तहत बीएसए डॉ. राकेश सिंह ने रसोई गैस उपलब्ध कराया. इस दौरान बीएसए ने रसोई गैस संचालन के बाबत शिक्षकों को दिशा-निर्देश दिया. कहा कि रसोइयों को इसके लिए प्रशिक्षित कर दिया जाए, ताकि उन्हें किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े. बीएसए ने शिक्षकों से गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ-साथ स्कूल की व्यवस्था को भी चाक-चौबंद बनाने का निर्देश दिया.
मध्याह्न भोजन योजना के मेन्यू में हुए परिवर्तन के तहत सोमवार को पहली बार जनपद के समस्त परिषदीय स्कूल के बच्चों ने मौसमी फल का स्वाद लिया. शासन के निर्देश पर परिषदीय बच्चों को पूर्ण आहार उपलब्ध कराने के दृष्टिकोण से मध्याह्न भोजन योजना के मेन्यू में फेरबदल किया गया है. योजना को मूर्त रूप देने के लिए जनपद स्तरीय दर्जनों टीमें गठित की गयी थी. यह टीम सुबह 08 बजे से अपराह्न एक बजे तक स्कूलों का भ्रमण कर धरातलीय हकीकत से रूबरू होती रही. इसी क्रम में एक पंथ-दो काज की तर्ज पर बीएसए डॉ . राकेश सिंह ने आधा दर्जन से अधिक स्कूलों का निरीक्षण भी कर डाला, जिसमें एक दर्जन से अधिक शिक्षक गैरहाजिर मिले.
राष्ट्रीय मध्यान्ह भोजन रसोइया फ्रंट के तत्वावधान में गुरुवार को रैली निकाली गई. बापू भवन से निकली रैली कलेक्ट्रेट में पहुंचकर सभा में तब्दील हो गई। कार्यकारिणी अध्यक्ष रणधीर सिंह ने कहा कि एक हजार रुपये मासिक मानदेय पर काम कराकर प्रदेश व केन्द्र सरकार स्वतंत्र भारत में नई सामंती व्यवस्था को प्रश्रय देने का काम कर रही है. कहा कि सरकार रसोइया कामगारों की वेतन वृद्धि करते हुए स्थायी नियुक्ति करें. बंधुआ मुक्ति मोर्चा के मो. अजहरूद्दीन ने रसोइया को बंधुआ मजदूर से भी बदतर बताते हुए स्थायी सेवा की मांग की.
शिक्षा क्षेत्र दुबहर अंतर्गत उच्च प्राथमिक विद्यालय बसरिकापुर में कार्यरत रसोइया लीलावती देवी का मानदेय भुगतान कई महीनों से बकाया है. लीलावती ने मानदेय की मांग को लेकर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से गुहार लगाई. बीएसए के निर्देश पर खंड शिक्षा अधिकारी सुनील कुमार बीआरसी पहुंचे और संबंधित ग्राम प्रधान सुभाष यादव को बुलाकर रसोइया लीलावती देवी के मानदेय के चेक पर हस्ताक्षर करने को कहा. प्रधानाध्यापक के हस्ताक्षर करने के बावजूद ग्राम प्रधान श्री यादव ने चेक पर हस्ताक्षर करने से इनकार कर दिया.