
सूचना प्राप्त होते ही शहर कोतवाल दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच मौका मुआयना करने लगे. साथ ही विधि विज्ञान प्रयोगशाला की टीम घटनास्थल पर पहुंच मौका मुआयना की तथा दुर्घटना की जानकारी अपने स्तर से प्राप्त की. दुर्घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई. जनता दुर्घटना स्थल पर एकत्रित हो गई सभी लोग अपने अपने स्तर से दुर्घटनाओं का बयां कर रहे थे.