डॉ राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय, पूसा समस्तीपुर, बिहार में 25 फरवरी 2024 से 2 मार्च 2024 तक सात दिवसीय प्रशिक्षण हेतु जनपद के प्रत्येक विकासखंड से दो दो कृषकों को कृषि भवन, बलिया से भेजा जा रहा है.
मुख्य कार्यकारी अधिकारी मत्स्य पालक विकास अभिकरण संजय कुमार ने बताया है कि प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के अंतर्गत जनपद के लिए विभिन्न मात्स्यकी परियोजनाओं के अंतर्गत विभागीय ऑनलाइन पोर्टल www.fymis.upsdc.gov.in पर परियोजना प्रस्ताव सहित आवेदन किया जा सकता है.