Featured Story, जिला जवार सुरेमनपुर रेलवे स्टेशन पर गोंदिया एक्सप्रेस रुकेगी जनवरी से : विधायक बरौनी से गोंदिया तक चलने वाली गोंदिया एक्सप्रेस का ठहराव रेलमंत्री पीयूष गोयल के आदेश पर सुरेमनपुर में मंजूर हो गया है. ट्रेन जनवरी से सुरेमनपुर में रुकेगी.
जिला जवार उद्यम समागम में तीन करोड़ के लोन मंजूर बलिया में दो दिवसीय उद्यम समागम का समापन शनिवार को हो गया. दूसरे दिन भी लोगों की भीड़ लगी रही. शहर और देहात से आए व्यापारियों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया.