Rasda_Thana_kotwali

Ballia News: साथ बैठी महिला उचक्कों ने चुरा लिया महिला का मंगलसूत्र, जांच में जुटी पुलिस

नगरा-रसड़ा मार्ग पर टाड़ी के पास मंगलवार को ई रिक्शा में घर जा रही महिला से साथ बैठी महिलाओं ने उचक्कागिरी कर महिला के गले से मंगलसूत्र उड़ा दिया

सीयर समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में इलाज कराने पहुंची महिला के पर्स से मंगलसूत्र और 2100 रुपये चोरी, शिकायत दर्ज कराने गई महिला को पुलिस ने भेजा घर

चोरी की घटना की के बाद महिला शिकायत दर्ज कराने के लिए सीयर पुलिस चौकी पहुंची, जहां तहरीर लिखकर लाने के नाम पर पुलिस ने उसे वापस भेज दिया. इस दौरान एक महिला के साथ भी चोरी की घटना प्रकाश में आई पर अस्पताल पहुंचने पर उक्त महिला कहीं नजर नहीं आई.