
Tag: घाघरा




उप जिलाधिकारी दीपशिखा सिंह,पुलिस क्षेत्राधिकारी राजेश कुमार तिवारी, कोतवाल राजीव मिश्रा के साथ बांसडीह नगर का पैदल भ्रमण कर स्थिति का जायजा लिया. उप जिलाधिकारी दीपशिखा सिंह ने पुलिस फोर्स के साथ पैदल मार्च करते हुए बांसडीह कचहरी, इलाहाबाद बैंक रोड, बड़ी बाजार, सब्जी मंडी,स्टेट बैंक रोड, इंटर कालेज रोड, नई मस्जिद,जामामस्जिद सहित पूरे नगर का पैदल गस्त कर सच्चाई देखी.

उभांव थाना क्षेत्र के पशुहाडी मार्ग डबर बाबा के परती के समीप दुबली मोड रविवार करीब 8 बजे एक बाईक पर सवार तीन युवक बिल्थरारोड से बाजार कर अपने घर जा रहे थे तब दो बाईक पर सवार 6 संख्या मे नकाबपोश बदमाशों बाइक से ओवरटेक कर रोक कर लाठी डंडा व हाकी से जानलेवा हमाल कर मौके से फरार होगे. जिसमें तीनों युवक गम्भीर रूप से चोटिल होगे स्थानीय लोगों की मदद से व 108 नम्बर एम्बुलेंस से चोटियों को प्राथमिक उपचार के लिये सीएचसी सीयर में दाखिल कराया गया










