सामग्री पाकर विस्थापित परिवारों के चेहरे पर दिखा राहत का भाव

A sense of relief was visible on the faces of displaced families after receiving the material.
सामग्री पाकर विस्थापित परिवारों के चेहरे पर दिखा राहत का भाव

बांसडीह.  सरयू के कटान से भोजपुरवा में विस्थापित परिवारों को शासन द्वारा भेजी गयी राहत सामग्री बृहस्पतिवार को उपलब्ध कराने पंहुचे उपजिलाधिकारी  बांसडीह राजेश गुप्ता ने लगभग 10 पीड़ित परिवारों में राहत सामग्री का वितरण किया.

राहत सामग्री में आटा, चावल,  लाई, आलू, बिस्किट, गुड़, साबुन, माचिस, रिफाइन आदि खाद्यान्न दिए गए हैं. इस दौरान एसडीएम राजेश गुप्ता ने बताया कि ग्रामीणों को अन्य जरूरत की सामग्री भी मुहैया कराई जाएगी.

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

साथ ही कटान के कारण विस्थापित हुए परिवारों को जमीन देकर उन्हें पुनः बसाया जायेगा. फिलहाल राहत सामग्री में साथ साफ-सफाई एवं संक्रामक रोगों से बचाव की दवाएं भी इन परिवारों को ससमय उपलब्ध कराई जाएंगी. एसडीएम द्वारा राहत सामग्री पाकर पीड़ित परिवारों के चेहरे पर कुछ देर के लिये राहत के भाव दिखाई दिये.

  • रविशंकर पांडेय की रिपोर्ट