मासिक राष्ट्रीय लोक अदालत 8 को

बलिया। जजी न्यायालय परिसर में 8 अक्टूबर, 2016 को मासिक राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा. सिविल जज (सी0डि0)/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण) मृदुल दुबे ने बताया कि उक्त राष्ट्रीय लोक अदालत में विशेष तौर पर यातायात, लघु आपराधिक, उत्तराधिकर, घेरलू हिंसा, राजस्व, मोटर दुर्घटना, चकबन्दी, स्टाम्प एवं अन्य प्रकार के छोटे-छोटे वादों का निस्तारण आपसी सुलह-समझौता द्वारा किया जायेगा. उन्होंने जनपद वासियों से अपील किया है कि इस लोक अदालत में उपस्थित रहकर अधिक से अधिक लोग अपने वादों का निस्तारण कराएं.

इसे भी पढ़ें – बलिया समेत सात जिलों के डीएम हाईकोर्ट में तलब

  • बलिया LIVE की लेटेस्ट पोस्ट से अपडेट रहने के लिए #बलियाLIVE के फेसबुक पेज को लाइक करें.
  • बलिया LIVE के ट्विटर के जरिये लेटेस्ट अपडेट के लिए @ballialive_ को फॉलो करें.
  • बलिया LIVE के वीडियो देखने के लिए बलिया LIVE Official चैनल यूट्यूब पर विजिट करें.
  • अगर आपके दोस्त, रिश्तेदार या परिचित बलिया से बाहर या किसी दूसरे मुल्क में रहते हैं तो उनसे भी शेयर करें.
  • अपने सुझाव, सलाह या कोई और जानकारी/फीडबैक देने के लिए हमारा CONTACT पेज विजिट करें.
This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’