![](https://ballialive.in/wp-content/uploads/2023/09/maa-gayatri11.jpg)
बैरिया (बलिया)। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सीबी मिश्र ने बैरिया के उपजिलाधिकारी को शुक्रवार को ज्ञापन देकर सन् 1882-83 के नक्शे के आधार पर अतिक्रमण हटाने की मांग की है.
इसे भी पढ़ें –
मोस्ट फेवरेट – साल के अंत तक बलिया स्टेशन पर दो स्वचालित सीढ़ियां
मोस्ट फेवरेट – बधाई हो, बलिया के भी अच्छे दिन आने वाले हैं
ज्ञापन में कहा गया है कि बैरिया बाजार के पटरियों व नालियों का छेड़छाड़ न किया जाए. साथ ही अतिक्रमण हटाने में बिना भेदभाव के पारदर्शी तरीके से कार्य करने की मांग की गई है. अन्यथा की स्थिति में आंदोलन की चेतावनी दी गई है. ज्ञापन देने वालों में अशोक गुप्त, राजकुमार, प्रदीप कुमार, कादिर अंसारी, रविराज पांडेय, नन्हें तिवारी, कामेश्वर यादव, राजू मिश्र, अब्दुल रसीद शामिल थे.
इसे भी पढ़ें –
मोस्ट फेवरेट – बलात्कार की कोशिश में रंगे हाथ पकड़े गए
मोस्ट फेवरेट – गोसाईंपुर में भूमि विवाद में जमकर चले लाठी-डंडे
मोस्ट फेवरेट – किशोरी के गर्भवती होने का मामला पहुंचा एसपी दरबार
Hame c b mishra jaise politician ki jarurat hai ki jo garibo ke liye aawaj uthaye