साल के अंत तक बलिया स्टेशन पर दो स्वचालित सीढ़ियां

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.


  • महीने भर में रेलवे स्टेशन के लिए 24 डिब्बे का वाशिंग पिट के लिए टेंडर
  • बारिश खत्म होते ही प्लेटफॉर्म के विस्तारीकरण का काम तेज हो जाएगा
  • चितबड़ागांव और सुरेमनपुर में फुटओवर ब्रिज का काम भी जल्द होगा

इसे भी पढ़ें – ‘केक’ काट कर मनाई गई ‘पंडित’ छोटे लोहिया की जयंती

बलिया लाइव ब्यूरो

बलिया। रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने सांसद भरत सिंह को आश्वस्त किया है कि बलिया रेलवे स्टेशन के लिए 24 डिब्बे का वाशिंग पिट स्वीकृत हो गया है. महीने भर में इसका टेंडर हो जाएगा. बलिया स्टेशन पर दो स्वचालित सीढ़ियां इस वर्ष के अंत तक लग जाएंगी. साथ ही बलिया रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक के विस्तारीकरण का काम चल रहा है. बारिश खत्म होते ही इस काम में तेजी आ जाएगी. सुरेमनपुर स्टेशन पर फुटओवर ब्रिज के लिए सामग्री स्टेशन पर गिरा दी गई है. चित्तबड़ागांव स्टेशन पर फुटओवर ब्रिज का काम तेजी से निबटाया जाएगा. रेल मंत्री ने जिले के सांसद भरत सिंह को उनकी सभी मांगों को मानते हुए भरोसा दिया है कि छपरा बलिया के बीच डबल लाइन बिछाने का काम तेजी से हो रहा है. वाशिंग पिट बनते ही नई ट्रेनों के संचालन का रास्ता भी साफ हो जाएगा.

इसे भी पढ़ें – किशोरी के गर्भवती होने का मामला पहुंचा एसपी दरबार

सासंद भरत सिंह ने रेल मंत्री सुरेश प्रभु को सौंपा 20 सूत्री मांग पत्र
सासंद भरत सिंह ने रेल मंत्री सुरेश प्रभु को सौंपा 20 सूत्री मांग पत्र

इसे भी पढ़ें – चलती ताप्ती गंगा ट्रेन से कूद गए तीन बच्चे

रेल मंत्री को सांसद ने सौंपा 20 सूत्री मांग पत्र

मालूम हो कि सांसद भरत सिंह ने रेल मंत्री सुरेश प्रभु से मिलकर जनपद में रेल सुविधा के विस्तार व यात्री सुविधाओं की बेहतरी से संबंधित मांग पत्र सौंपा है. श्री सिंह ने अपने पत्र में कहा है कि जनपद में वाशिंग पिट न होने के कारण नई ट्रेनों का परिचालन नहीं हो पा रहा है. साथ ही बलिया रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या एक की लंबाई बढ़ाना अति आवश्यक है. सुरेमनपुर व चितबड़ागांव स्टेशन पर फुटओवर ब्रिज का निर्माण, बलिया स्टेशन पर स्वचालित सीढ़ी के साथ ही जिले के अन्य सभी स्टेशनों के सुंदरीकरण, सब्जी उत्पादक किसानों के लिए कोल्ड चेन की स्थापना, मालगोदाम को नगर हटा कर फेफना स्थानांतरित करने संबंधी 20 सूत्री मांग पत्र बलिया सांसद ने रेल मंत्री को सौंपा.

इसे भी पढ़ें – बच्चे के किडनैपर को पुलिस ने धर दबोचा

डीआरएम ने भी दिया था भरोसा जिले के रेलवे स्टेशनों पर तेजी से होगा काम
डीआरएम ने भी दिया था भरोसा जिले के रेलवे स्टेशनों पर तेजी से होगा काम

इसे भी पढ़ें – बलात्कार की कोशिश में रंगे हाथ पकड़े गए

विकास के लिए आवश्यक धन की मंजूरी मिल चुकी है

गौरतलब है कि पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल के डीआरएम एसके कश्यप ने मॉडल स्टेशन बलिया का व्यापक निरीक्षण किया था. सांसद भरत सिंह के साथ विकास कार्यों का निरीक्षण करने के बाद पत्रकारों से बातचीत में डीआरएम ने प्रस्तावित विकास योजनाओं की जानकारी दी थी. श्री कश्यप ने बताया था कि माननीय रेल मंत्री द्वारा घोषित रेलवे के सभी विकास कार्यों के लिए धन स्वीकृत हो गया है. चार लाइनों के लिए फाउंडेशन का काम जल्द शुरू करा दिया जाएगा. इसके लिए आवश्यक स्वीकृति मिल गई है.

सुरेमनपुर स्टेशन की अव्यवस्थाएं दूर की जाएंगी

उन्होंने सुरेमनपुर में अव्यवस्थाओं को दूर करने के लिए आश्वासन दिया था. साथ ही कहा था कि स्टेशन परिसर में अवैध रूप से खड़ी होने वाली चार पहिया व दो पहिया वाहनों के लिए पार्किंग की व्यवस्था की जाएगी उन्होंने स्पष्ट किया कि रेलवे की पूरी सर्कुलेटरी एरिया जीआरपी के अंतर्गत आती है. उन्होंने कहा था कि किसी प्रकार की असुविधा अथवा सुझाव के लिए कोई भी मोबाइल नंबर 9794484 3000 तथा 9794 843302 संपर्क कर सकता है.

 

बलिया LIVE की लेटेस्ट पोस्ट से अपडेट रहने के लिए #बलियाLIVE के फेसबुक पेज को लाइक करें.

बलिया LIVE के ट्विटर के जरिये लेटेस्ट अपडेट के लिए @ballialive_ को फॉलो करें.

बलिया LIVE के वीडियो देखने के लिए बलिया LIVE Official चैनल यूट्यूब पर विजिट करें.

अगर आपके दोस्त, रिश्तेदार या परिचित बलिया से बाहर या किसी दूसरे मुल्क में रहते हैं तो उनसे भी शेयर करें.

अपने सुझाव, सलाह या कोई और जानकारी/फीडबैक देने के लिए हमारा CONTACT पेज विजिट करें