बांसडीह (बलिया)। बीएन इंटरनेशनल स्कूल विद्याभवन, नारायणपुर का प्रथम वार्षिकोत्सव फेस्टिया फर्स्ट कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस मौके पर विद्यालय के बच्चों ने एक से बढ़कर एक कई कार्यक्रम प्रस्तुत कर मनमोह लिया.
कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वल्लित कर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ज्ञान कुंज एकेडमी के प्रबंन्धक देवेन्द्र सिंह ने की. कक्षा सात व आठ की शालिनी व स्वास्तिका ने सरस्वती वन्दना हे माता सरस्वती, शारदा वीणाधरिणी, दुखहरणी, हे माँ शारदे…. गाकर उपस्थित जनसमूह को मंत्र मुग्ध कर दिया. उसके बाद यही दोनों बच्चियों ने स्वागत गीत “हम प्रतिष्ठा में आपके ख़ड़े है. आपका अभिनंदन हम करेंगे. गाकर आगंतुकों का स्वागत किया. इसके बाद और बच्चों के द्वारा कई कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया. जिसमें ग्रुप डांस, देशभक्ति गीत, शिव तांडव, वन्देमान्तरम व कवि सम्मेलन आदि प्रमुख रहे.
इस अवसर मुख्य अतिथि देवेन्द्र सिंह ने कहा कि आज के बच्चे भारत के भविष्य है. यही आगे चलकर नए भारत के निर्माता बनेंगे. इस वैज्ञानिक युग में देश के अंदर अनेकों कार्य इनको करने है. इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक नीरज सिंह गुड्डू ने आए हुए अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि यह विद्यालय आपका है और आपके सुझाव का हम सदैव ख्याल रखते है. यह विद्यालय जिसके नाम पर है. वे हमारे लिए भगवान से कम नहीं है. विद्यालय चलाकर आप सबकी सेवा करना ही हमारा परम कर्तव्य है. कार्यक्रम में मुख्य रूप से सुधा पांडेय, राजीव सिंह, निर्भीक सिंह, डॉ. केसी सिंह, सुनील तिवारी, शम्भू सिंह, अखिलेश सिंह आदि रहे. आगंतुको के प्रति आभार प्रिंसिपल नेहा राय ने व्यक्त किया.
ya really i saw this melody performance by student ,,Awesome performance ,.