सैयद राजा के विधायक की दादी का निधन

चंदौली। मनोज कुमार सिंह डब्ल्यू विधायक सैयद राजा (चंदौली) की दादी राजेश्वरी देवी का बुधवार देर रात माधोपुर स्थित आवास पर निधन हो गया.

उनकी दादी परिवार की सबसे बुजुर्ग महिला थीं और लम्बे समय से बीमार चल रही थी. राजेश्वरी देवी के निधन से परिजनों समेत पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड गई. गांव एवं आस पास के लोग विधायक मनोज सिंह के आवास पर पहुंच कर शोक संवेदना प्रकट किए.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE