ट्रैक्टर के रोटर में फस कर युवक की मौत

गड़वार थाना क्षेत्र के शाहपुर गांव के झंगही निवासी 30 वर्षीय पिंटू की खेत की जुताई कराते हुए ट्रैक्टर के रोटर में फंसकर बुरी तरीके से घायल हो गया. परिजनों ने आनन-फानन में जिला चिकित्सालय लेकर पहुंचे जहां चिकित्सकों ने गंभीर स्थिति देखते हुए वाराणसी के लिए रेफर कर दिया. लेकिन  वाराणसी पहुंचने से पहले ही पिंटू की मौत हो गई।.

असंतुलित होकर पलटा तेज रफ्तार ट्रक, युवक गम्भीर

उभांव थाना क्षेत्र के कुकुरहा निवासी परीक्षित सिंह (30 वर्ष) पुत्र कमलेश सिंह अपनी स्कूटी से बलिया जा रहे थे. अभी वे पंदह मोड़ स्थित एस्सार पेट्रोल पंप के सामने पहुंचे ही थे कि बलिया की तरफ से आ रहा तेज रफ्तार ट्रक असंतुलित होकर विद्युत पोल से टकरा गया.

road accident

सड़क दुर्घटना में युवक की मौत

घटना के विषय में बताया जा रहा है कि उपेंद्र चौहान 25 वर्ष पुत्र लल्लन चौहान निवासी बाछापार थाना पकड़ी जनपद बलिया अपने भाई की ससुराल में भाई एवं भाभी के साथ मनियर निवासी इंद्रासन चौहान के यहां आया हुआ था.

सदर कोतवाली थाने के रामपुर उदयभान में पार्टी के दौरान चली गोली, एक युवक घायल

सदर कोतवाली के रामपुर उदयभान में बीती रात पार्टी के दौरान दो गुटों में हुए मारपीट के दौरान परमन्दापुर निवासी लड्डू खान के पेट मे गोली लग गई. एसपी दुर्गा प्रसाद तिवारी, कोतवाल प्रवीण सिंह जिला अस्पताल पहुंचकर घायल का बयान लिया.

मधुबन रेलवे क्रॉसिंग के पास ट्रेन से गिरकर युवक की मौत

बेल्थरारोड, बलिया. उभांव थाना क्षेत्र के मधुबन रेलवे क्रॉसिंग के पास शुक्रवार की सुबह ट्रेन से एक 32 वर्षीय अज्ञात युवक गिर गया।जिसका घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई। जिसका शव सुबह राहगीरों ने …

राष्ट्र के नव निर्माण में युवाओं का योगदान अहम- वीरेंद्र सिंह मस्त

प्रथम सत्र के कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि दयाशंकर सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य रविन्द्र मिश्र ने किया.

हल्दीरामपुर चट्टी के समीप दो बाइक की टक्कर में एक 30 वर्षीय युवक की मौत

घटना के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। प्राप्त जानकारी के अनुसार माखन यादव 30 वर्ष पुत्र रामपति यादव निवासी सहिया मठिया जो माल्दा में कपड़े की दुकान चलाता था. मंगलवार की शाम को अपनी दुकान बन्द करके वापस बाइक से घर आ रहा था. अभी हल्दीरामपुर चट्टी के समीप पहुंचा था कि विपरीत दिशा से आ रहे बाइक सवार ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे माखन सड़क से दूर जा गिरा और गम्भीर रूप से घायल हो गया. वहीं दूसरा बाइक सवार युवक मौके से फरार हो गया.

छाड़न में नहाने के दौरान पैर फिसलने से युवक की मौत

बांसडीह, बलिया. कोतवाली क्षेत्र के केवटलिया चौबे (बलुआ) गांव में स्थित दहताल के छाड़न में डूबकर एक 19 वर्षीय युवक की मौत हो गयी. सूचना मिलते ही मौके पर पहुँची पुलिस ने शव का …

नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने के आरोप में पुलिस ने एक युवक को किया गिरफ्तार

मनियर थाना क्षेत्र के एक गांव की युवती काल्पनिक नाम मीरा उम्र लगभग 15 वर्ष मनियर थाना क्षेत्र के जिगनी स्थित रामजीत बाबा के मेले में 4 अगस्त 2022 को मेला घूमने आई थी और फिर लौटकर घर वापस नहीं गई. जब युवती घर नहीं पहुंची तो परिजन परेशान हो गए. काफी खोजबीन के बाद लिखित तहरीर मनियर थाने में दी.

आत्महत्या की धमकी को हल्के में ना लें: प्रो तुषार सिंह

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर डॉ तुषार सिंह ने कहा कि वैश्विक स्तर पर सबसे ज्यादा आत्महत्या एशिया में होती है, जिसमें चीन के बाद भारत दूसरे नंबर पर है. व्यक्तियों के जीवन में आने वाली परेशानियां और उससे निपटने के तरीकों में जब असंतुलन होता है तो व्यक्ति आत्महत्या की ओर बढ़ने लगता है.

रसड़ा: लगभग दो लाख रुपये की अवैध अंग्रेजी शराब के साथ एक युवक को पुलिस ने धर दबोचा

गढ़िया रेलवे क्रासिंग के समीप घेराबंदी कर स्कार्पियो में शराब के साथ एक युवक को पुलिस ने धर दबोचा. चेकिंग के दौरान स्कार्पियो में कुल 311.04 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब लगभग दो लाख रुपये की बरामद की गई.

सांकेतिक चित्र

गोली लगने से घायल युवक की मौत, आरोपी गिरफ्तार

सूचना मिलने पर मंगलवार की सुबह पुलिस मृतक के घर पहुंचकर पंचनामा भरकर शव को कब्जे में लेकर पोस्मार्टम के लिये भेज दिया.

बाढ़ के पानी मे डूबा युवक, एनडीआरएफ की टीम ने की खोजबीन

थाना क्षेत्र के ग्राम सभा रेपुरा के ऊचकवा डेरा में आई बाढ़ के पानी में सोमवार को एक व्यक्ति डूब गया।सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने एनडीआरएफ समेत उच्चाधिकारियों को सूचना दी.

समोसे के विवाद को लेकर युवक पर हमला

समोसे को लेकर हुए विवाद में एक विशेष समुदाय के लोगों ने एक युवक के ऊपर हमला कर दिया जिससे युवक घायल हो गया. युवक ने 112 नंबर पर फोन कर घटना की जानकारी पुलिस को दी.

आजादी के अमृत महोत्सव पर नराछ के युवाओं ने निकाली तिरंगा यात्रा

आजादी के 75 वें वर्षगांठ अमृत महोत्सव पूरे देश में धुमधाम के साथ मनाया जा रहा है. इसी क्रम में ब्लाक चिलकहर के ग्राम नराछ के युवाओं ने पूरे जोश-खरोश उत्साह के साथ प्राथमिक विद्यालय नराछ से तिरंगा यात्रा का शुभारंभ किया.

बलिया में महावीरी झंडा जुलूस में चाकू मारकर युवक की हत्या

दुबहर थाना क्षेत्र के नगवा गांव निवासी लखन (20) पुत्र दशरथ महाबीरी झंडा जुलूस देखने बलिया गया था. लखन नगर के चौक गुदरी बाजार के पास एक महावीरी झंडा जुलूस में करतब दिखा रहे लोगों को देख रहा था. इस बीच एक युवक ने किसी बात को लेकर उसे चाकू मार दिया. इससे लखन गंभीर रूप से घायल हो गया.

रेवती: पुरानी रंजीश को लेकर हुई मारपीट में 23 वर्षीय युवक की मौत, 6 लोग घायल

रेवती, बलिया.  स्थानीय थाना क्षेत्र के गोपालनगर में पुरानी रंजीश को लेकर हुई मारपीट में जहां एक 23 वर्षीय युवक की मौत हो गयी. वहीं आधा दर्जन महिला-पुरुष घायल हो गये.   पुलिस ने …

शांतिपूर्वक सम्पन्न हुआ मोहर्रम, युवाओं ने दिखाए करतब

कोरोना काल के कारण दो साल बाद क्षेत्र के हल्दी, मनियर, बेल्थरा रोड सिकंदरपुर सोनवानी, बिगही, कृपालपुर, कठही पुरास,रेपुरा,सीताकुण्ड, गायघाट,सहित दर्जनों गांवों में मुहर्रम का त्योहार धूमधाम से राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे के साथ मनाया गया. ताजियाा जुलूस भी निकाला गया. जिसमे ताजिया ,गाड़ी व लोगों के हाथ मे तिरंगा था.

बाइक के अनियंत्रित होने से युवक गंभीर रूप से घायल

अत्यंत ही खराब सड़क हो जाने के कारण अपने घर के मोड़ पर ही बाइक अनियंत्रित होकर सड़क पर ही पलट गए जिससे सिर और कान में गंभीर चोट लग गई. आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने उन्हें सीएचसी सीयर पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने जिला सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया. परिजनों ने अपने निजी साधन से घायल को गोरखपुर किसी प्राइवेट अस्पताल में इलाज के लिए दाखिल कराया.