राष्ट्र के नव निर्माण में युवाओं का योगदान अहम- वीरेंद्र सिंह मस्त

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

बलिया. नेहरू युवा केंद्र (युवा कार्यक्रम व खेल मंत्रालय भारत सरकार) के तत्वावधान में जिला युवा उत्सव मुरली मनोहर टाउन महाविद्यालय में सम्पन्न हुआ।

 

प्रथम सत्र के कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि दयाशंकर सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य रविन्द्र मिश्र ने किया।

प्रथम सत्र के कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि दयाशंकर सिंह ने दीप प्रज्वलित कर की

विषय प्रवेश व स्वागत नेहरू युवा केंद्र के जिला युवा अधिकारी रविन्द्र मोहन व आगत अतिथियों का स्वागत बुके देकर नमामि गंगे के जिला परियोजना अधिकारी शलभ उपाध्याय ने किया।

 

दूसरे सत्र के कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त ने युग पुरुष स्वामी विवेकानन्द जी के प्रतिमा के समक्ष पुष्प अर्पित कर किया। उपस्थित युवाओं को संबोधित करते हुए सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त ने कहा कि आज की तेजी से भागती दुनिया में हमारी समृद्ध विरासत से युवाओं को परिचित कराना हम सबके लिए गौरव की बात है।
कहा कि भारत की आत्मा को समझना है तो उसे सांस्कृतिक दृष्टिकोण से देखना होगा। उन्होंने कहा कि युवाओं को अपनी सांस्कृतिक विरासत से परिचित कराने का नेहरू युवा केंद्र का यह कार्यक्रम अपने आप में अद्भुत है। अति विशिष्ट अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार में परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा कि हमारे देश का सांस्कृतिक इतिहास स्वयं में तप, योग ,ध्यान के साथ साथ विश्व मंगल के शुभ मंगल मानवीय मूल्यों को स्वयं समेट कर वैभव के साथ खड़ा है। कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में देश के युवाओं का सर्वांगीण विकास हो रहा है हम सब के लिए गौरव की बात है। इस कार्यक्रम के अंतर्गत देर शाम तक चली विभिन्न विधाओं की प्रतियोगिता का परिणाम इस प्रकार रहा इसमें पेंटिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कृति यादव द्वितीय स्थान करीना खातून तृतीय स्थान सलोनी कुशवाहा भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान गुलशन कुमार यादव द्वितीय स्थान पवन कुमार यादव व निकिता सिंह तृतीय स्थान नितेश कुमार पाठक, मोबाइल फोटोग्राफी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान भीम यादव द्वितीय स्थान प्रवीण कुमार सिंह तृतीय स्थान राहुल कुमार वर्मा और कविता लेखन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान शिवानी मिश्रा द्वितीय स्थान सुधांशु शेखर ठाकुर तृतीय स्थान विशाल कुमार पांडे और युवा सम्मेलन/युवा संवाद प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अंशु कुमार द्वितीय स्थान धीरेंद्र प्रताप सिंह तृतीय स्थान हिमांशु सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पुनम एवं उनके साथी द्वितीय स्थान शिवानी एवं उनके साथी तृतीय स्थान प्रीति एवं उनके साथी, सभी विधाओं के विजेता व उप विजेता तथा अन्य विजेता पुरस्कार राशि डेमी चेक तथा प्रमाण पत्र के द्वारा विशिष्ट अतिथि व जिला युवा अधिकारी के हाथों द्वारा सम्मानित किया गया। इस मौके पर प्रमुख रूप से तुलसी राम, बेलहरी के ब्लाक प्रमुख शशांक शेखर तिवारी ,रवि राय,कमलेश पांडे व निर्णायक मंडल में डॉक्टर राम नरेश यादव, अशोक कुमार सिंह, डॉक्टर अखिलेश प्रसाद, डॉक्टर अलमदार निहार, डॉक्टर जैनेन्द्र पांडेय, डॉ अरविंद उपाध्याय, कन्हैया हरिपुरी, डॉ अनिल सिंह गुप्तेश्वर प्रसाद व नेहरू युवा केंद्र के समस्त राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक मौजूद रहे। आभार नवीन सिंह व संचालन अभिषेक राय ने किया।

 

 

राष्ट्रीय लोक अदालत हेतु बैठक में राजस्व और विद्युत से संबंधित मामलों के निस्तारण पर बल

बलिया। उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार एवं माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बलिया श्री जितेन्द्र कुमार पाण्डेय के मार्गदर्शन में श्री हुसैन अहमद अंसारी अपर जनपद न्यायाधीश/नोडल अधिकारी की अध्यक्षता में एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बलिया के न्यायाधीश/सचिव, सर्वेश कुमार मिश्र के संचालन में दिनांक 20/10/2022 को समय 03ः30 बजे ए0डी0आर0 भवन दीवानी न्यायालय, बलिया में समस्त उपजिलाधिकारी, समस्त क्षेत्राधिकारी, जनपद के विद्युत विभाग के अधिकारियों एवं क्षेत्रीय प्रबंधक राज्य सड़क परिवहन निगम बलिया के साथ बैठक, राष्ट्रीय लोक अदालत दिनांक 12.11.2022 को व्यापक रूप से सफल बनाने के उद्देश्य से की गयी।
बैठक में दिनांक 12/11/2022 को आयोजित आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाये जाने हेतु विचार विमर्श किया गया तथा लम्बित मामलों का अधिक से अधिक संख्या में निस्तारण किये जाने हेतु चर्चा की गयी। श्री हुसैन अहमद अंसारी अपर जनपद न्यायाधीश/नोडल अधिकारी लोक अदालत, बलिया एवं न्यायाधीश/सचिव, सर्वेश कुमार मिश्र द्वारा बैठक में उपस्थित समस्त अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वे आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाये जाने हेतु प्रयासरत रहें तथा लम्बित मामलों जैसे- राजस्व सम्बन्धित व विद्युत अधिनियम से सम्बन्धित मामलों निस्तारण पर बल दिया गया । इसी क्रम में समस्त को यह निर्देशित किया गया कि लोक अदालत का व्यापक प्रचार-प्रसार, स्थानीय स्तर पर सहयोग प्राप्त करते हुये करें, तथा आम जनता को लोक अदालत के प्रति जागरूक करें। साथ-ही अपने मामलें को यथासम्भव विधिक प्रावधानों के अधीन रहते हुये सुलह-समझौते एवं लोक अदालत के माध्यम से निस्तारण कराने हेतु जनता को प्रेरित करें।
बैठक में सर्वेश कुमार मिश्र न्यायाधीश/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बलिया, उपजिलाधिकारी श्री राजेश कुमार गुप्ता, उपजिलाधिकारी रसड़ा श्री सर्वेश यादव, नायब तहसीलदार सदर श्री संतविजय सिंह, श्री जितेन्द्र कुमार क्षेत्राधिकारी नगर बलिया, श्री आशीष कुमार अग्रवाल अधिशासी अभियन्ता, एवं श्री अंजनी कुमार पाण्डेय अधिशासी अभियन्ता विद्युत वितरण खण्ड बलिया उपस्थित रहे।

 

 छात्र/छात्राओं का डाटा अग्रसारित करना सुनिश्चित करें, वर्ना होगी कार्यवाही

बलिया। छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति के सम्बन्ध में मुख्य विकास अधिकारी प्रवीण वर्मा की अध्यक्षता में बुधवार को विकास भवन में स्थित उनके कार्यालय में शिक्षण संस्थानों की बैठक आहूत की गयी। उन्होंने कहा कि अब तक संस्थाओं द्वारा कम डाटा अग्रसारित करने के कड़ी नाराजगी व्यक्त की गयी एवं संस्थाओं को निर्देशित किया कि पूर्वदशम छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति का डाटा 20 अक्टूबर एवं दशमोत्तर छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति का डाटा 15 नवम्बर से पहले अन्तिम तिथि की प्रतिक्षा किये बिना अभिलेखों का भली भांति परिक्षण कर पात्र छात्र/छात्राओं का डाटा अग्रसारित करना सुनिश्चित करें एवं अपात्र छात्र/छात्राओं का डाटा निरस्त करें। निर्देशित किया कि अगर संस्थाओं के पोर्टल पर पात्र छात्र/छात्राओं का डाटा अग्रसारित करने से अवशेष रहता है तो इसकी समस्त जिम्मेदारी प्रबन्धक एवं प्रधानाचार्य की होगी एवं सम्बन्धित संस्थाओं के विरूध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी। साथ ही महोदय द्वारा पूर्व के बैठक में भी संस्थाओं को कड़ी चेतावनी दी गयी थी। जनपद के समस्त शिक्षण संस्थानों को सूचित किया जाता है कि ससमय पात्र छात्र/छात्राओं का डाटा अग्रसारित करें अगर आपकी लापरवाही से कोई पात्र छात्र/छात्रा छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति से वंचित रहता है तो इसकी समस्त जिम्मेदारी आपकी होगी। बैठक में जिला समाज कल्याण अधिकारी विनोद कुमार सिंह, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, प्रधानाचार्य/छात्रवृत्ति नोडल श्री भगवान मा० वि०, करनई, चन्द्रवासी रामदेव इ०का०, सहुलाई, पार्वती उ०मा० विद्यालय, सहरसपाली, राबड़ी देवी इ०का०, पालचन्द्रहा, रामनगीना सिंह
इ०का०, पालचन्द्रहा आदि उपस्थित रहे।

 

जिले को प्राप्त हुए 2655.00 मै. टन इफको डी.ए.पी.

बलिया। 2655.00 मै. टन इफको डी.ए.पी. की रैक जनपद को प्राप्त हुयी जिसे सहकारी समितियों/सहकारी उर्वरक बिक्री केन्द्रों/एग्रीजंक्शन/इफको
ई-बाजार पर प्रेषित करा दिया गया है। पी.सी.एफ. बफर में प्रीपोजिशनिंग योजना के अन्तर्गत भण्डारित डी.ए.पी. जो पुराने रेट की है को भी समस्त विकास खण्डों की सहकारी समितियों पर प्रेषित कराया जा रहा है। सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक सहकारिता श्री नीरज कुमार ने बताया कि किसानों से अपील है कि उर्वरक खरीदते समय बोरी परअंकित विक्रय मूल्य पर ही उर्वरक का क्रय करें।

 

 

30 अक्टूबर से 02 नवम्बर तक होगा जूनियर बालक प्रदेशीय बाक्सिंग प्रतियोगिता

बलिया। खेल निदेशालय उ0प्र0 लखनऊ के तत्वावधान में उ०प्र० बाक्सिंग एसोसिएशन के समन्वय से जूनियर बालक प्रदेशीय बाक्सिंग प्रतियोगिता का आयोजन 30 अक्टूबर से 02 नवम्बर तक के० डी० सिंह “बाबू” स्पोर्ट्स स्टेडियम, लखनऊ में किया जा रहा है।
जिसका जनपदीय चयन/ट्रायल्स उक्त प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु आजमगढ़ मण्डल की टीम का चयन किया जाना है।
जिसका जनपदीय चयन/ट्रायल 21 अक्टूबर को वीर लोरिक स्पोर्ट्स स्टेडियम
में एवं मण्डलीय चयन/ट्रायल्स 28 अक्टूबर को सुखदेव पहलवान स्पोर्ट्स स्टेडियम, आजमगढ़ में प्रातः 10 बजे से किया जायेगा। उक्त चयन/ट्रायल्स
प्रतिभाग करने वाले जूनियर प्रधानाचार्य द्वारा प्राप्त अनिवार्य होगा। जिले के
बालक बाक्सिंग खिलाड़ियों की आयु 01 जनवरी, 2006 से 31 दिसम्बर, 2007 के मध्य होनी चाहिए। आयु के सम्बन्ध में विद्यालय/संस्था के जन्मतिथि प्रमाण-पत्र एवं पात्रता प्रमाण-पत्र एवं आधार कार्ड प्रस्तुत करना इच्छुक बाक्सिंग बालक वर्ग के खिलाड़ी इस चयन/ट्रायल में भाग ले सकते हैं। मण्डल स्तर पर चयनित खिलाड़ी 30 अक्टूबर से 02 नवम्बर, 2022 तक के०डी० सिंह लखनऊ में आयोजित प्रदेशीय जूनियर बालक प्रतियोगिता में जानकारी हेतु किसी भी कार्यालय दिवस में बाक्सिंग प्रतिभाग
बाबू स्पोर्ट्स स्टेडियम, करेंगे। विस्तृत जानकारी के लिए जिला खेल कार्यालय बलिया में सम्पर्क स्थापित कर सकते हैं।

 

राष्ट्रीय लोक अदालत 12 नवम्बर को

बलिया। अपर जिलाधिकारी राजेश कुमार सिंह ने बताया है कि राष्ट्रीय लोक अदालत 12 नवम्बर को आयोजित किया गया है। जिसमें भूमि अध्याप्ति वादों बैंक वसूली वादों, किरायेदारी वादों धारा-138 एन0आई0 एक्ट, राजस्व, उपभोक्ता फोरम वादों, किशोर न्याय बोर्ड के मामले मोटर दुर्घटना प्रतिकर वाद, नगर पालिका/नगर निगम,टैक्स वसूली मामलों, सेवानिवृत्तिक परिलाभों सम्बन्धित मामलों, पंजीयन/ स्टैम्प मामलों मोबाईल फोन एवं केबल नेटवर्क मामलों मेड़बन्दी एवं दाखिल खारिज मामलों पर्यावरण एवं प्रदूषण से सम्बन्धित मामलों, अध्यापको को वेतन आदि भुगतान आदि के सम्बन्धित मामलों, राशन कार्ड, बी०पी०एल० कार्ड, जाति एवं आय प्रमाण पत्र से सम्बन्धित मामलो, सेवा विवादों, श्रम विवादों आयकर, बैकं वित्तीय संस्थानों से सम्बन्धित मामलों, पुलिस अधिनियम के अन्तर्गत चालान मोटर यान अधिनियम के अधीन पुलिस तथा आर०टी०ओ० द्वारा किये गये चलान, मनोरंजन कर वाद,वाट तथा माप (प्रचालन) चलचित्र व अन्य प्रकार के छोटे-छोटे वादों का निस्तारण आपसी सुलह-समझौता द्वारा किया जायेगा ।

(बलिया से केके पाठक की रिपोर्ट)