खेल-कूद प्रतियोगिता का किया गया आयोजन

सिकंदरपुर, बलिया. क्षेत्र के स्थित आर एस एस गुरुकुल सीनियर सेकेंडरी अकैडमी में आज 30 नवंबर, 2022 दिन बुधवार को अन्य गतिविधि के अंतर्गत खेलकूद का आयोजन माननीय प्रबंधक जय प्रताप सिंह उर्फ गुड्डू …

केंद्रीय सभागार सिविल कोर्ट में संविधान दिवस का आयोजन

माननीय मुख्य अतिथि ने संविधान की शपथ दिलाते हुए कार्यक्रम में उपस्थित सभी अधिकारियों, अधिवक्ता बंधुओं, कर्मचारियों, एवं जनमानस से कहा कि भारतीय संविधान हम सभी को मूल अधिकार के लिए अपने कर्तव्य एवं दायित्व का बोध कराता है और दोनों एक दूसरे के पूरक हैं हम सभी को अपने कर्तव्यों एवं दायित्वों का अक्षरशः पालन करते हुए समाज को एक नया संदेश देना चाहिए तभी इस महत्वपूर्ण दिवस की सार्थकता होगी और अपना भारत देश संविधान की रक्षा करते हुए विश्व गुरु बनेगा.

जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय में व्यावसायिक कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ आयोजन

मशरुम उत्पादन के प्रशिक्षक हरिशंकर वर्मा ने बताया कि मशरुम उत्पादन के माध्यम से महिलायें आर्थिक रुप से सक्षम होंगी। उन्होंने कहा कि पौष्टिकता से भरपूर सब्जी के रूप में मशरूम का तेजी से विकास हो रहा है. बाजार के अनरूप मांग को देखते हुए मशरूम की खेती पर भी बहुत अधिक जोर देने की आवश्यकता है. अतः मशरुम की खेती कम भूमि में तथा कम खर्चे में और कम समय अधिक उत्पादन के साथ मुनाफा देने वाली फसल बनते जा रही है। पिछले कुछ वर्षों में भारतीय बाजार में मशरूम की मांग तेजी से बढ़ी है.

एचडीएफसी बैंक व रेड क्रॉस सोसाइटी ने किया रक्तदान शिविर का आयोजन

शिविर का उद्घाटन फीता काटकर मुख्य चिकित्साधिकारी/उपाध्यक्ष इण्डियन रेड क्रास सोसायटी डॉ जयंत कुमार एवं मुख्य चिकित्सा अधीक्षक जिला अस्पताल डॉ दिवाकर सिंह ने संयुक्त रूप से किया.

मतदेय स्थलों हेतु प्रथम विशेष कैंप का आयोजन

विशेष अभियान दिवस पर समस्त बी०एल०ओ० /पदाभिहित अधिकारी अपने-अपने निर्धारित मतदेय स्थल पर उपस्थित रहेगें तथा उच्चाधिकारियों द्वारा भ्रमण कर उनकी उपस्थिति सुनिश्चित की जाएगी. अन्यथा की स्थिति में उनके विरूद्ध लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की सुसंगत धाराओं के अन्तर्गत कार्यवाही की जाएगी.

मनियर में साधना फॉउडेशन के बैनर तले रक्तदान जागरूकता गोष्ठी का आयोजन

गोष्ठी को संबोधित करते हुए फॉउडेशन स्टेट कोआर्डिनेटर एएन तिवारी ने कहा कि रक्तदान महादान है. उन्होंने छात्रों को रक्तदान से होने वाले फायदे के बारे में बताया.

वंदना कोचिंग वेलफेयर सोसाइटी में 15वें वार्षिकोत्सव का हुआ आयोजन

बुधवार को आयोजित वार्षिकोत्सव में शहर के लगभग सभी सम्मानित व्यक्ति उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एसडीएम सिंकदरपुर रहे. कार्यक्रम की शुरुआत में एसडीएम सिकंदरपुर अखिलेश कुमार यादव ने बच्चों को संबोधित करते कहा कि यह शिक्षण संस्था वास्तव में प्रशंसा के काबिल हैं, यही छोटे-छोटे बच्चे आगे चलकर अपनी कलाओं के माध्यम से अलग-अलग क्षेत्रों में अपनी पहचान बनायेंगे.

विधिक सेवा प्राधिकरण ने ददरी मेला में लगाया जागरूकता शिविर

सभी जनसामान्य को यह भी अवगत कराया गया कि दिनांक 12.11.2022 को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें सभी प्रकार के मामलों, जो जुर्माने से दंडनीय हो अथवा पारिवारिक विवाद, जमीनी विवाद, बिजली के मामले, टेलीफोन बिल के मामले, टैक्स के मामले, चेक बाउंस के मामले, राजस्व सम्बन्धित मामलें, सुलह योग्य फौजदारी मामले एवं प्री-लिटिगेशन स्तर के वैवाहिक मामलें इत्यादि का पूर्ण और प्रभावी समाधान प्राप्त कर सकते हैं, अतः आप अपने या अपने किसी परिचित के उपरोक्त विवादों को सुलह-समझौते के आधार पर निस्तारित करावें तथा इस सस्ते, सुलभ न्यायिक प्रक्रिया का लाभ उठायें.

भ्रष्टाचार मुक्त भारत अभियान के तहत ज्ञानकुंज एकेडमी बंशीबाजार में लेख प्रतियोगिता का आयोजन

भ्रष्टाचार मुक्त भारत अभियान के तहत विद्यालयों में बच्चों के मानसिक विकास एवं भ्रष्टाचार मुक्त भारत विषय पर एक लेख – प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसके तहत जिले के सभी विद्यालयों के बच्चों ने भागीदारी किया.

शहीद हरिंदर यादव की छठवीं पुण्यतिथि पर विराट कुश्ती दंगल का आयोजन

प्रतियोगिता में महिला पहलवान भी पीछे नहीं रही तथा उन्होंने अपने खेल का प्रदर्शन खूब वाहवाही विटोरी प्रतियोगिता की अधिकांश कुश्ती दंगल बराबरी पर रहा। कुश्ती दंगल प्रतियोगिता में बलिया जिला के अजीत ने चंदौली के सुनील एवं गाजीपुर के जुगनू नेपाली आके वीरेंद्र को पट कनिया देकर अपना परचम लहराया।

बलिया युवा अधिकार सेना का न्याय अत्याचार एवं भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित, विधान सभा के पदाधिकारियों की घोषणा

छितौनी स्थित एक अस्पताल में बलिया युवा अधिकार सेना का न्याय अत्याचार एवम भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया. विधान सभा के पदाधिकारियों की घोषणा की गई.

विशाल गड़हा महोत्सव में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

आयोजक मंडल द्वारा राज्यसभा सांसद नीरज शेखर एवं पूर्व मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार उपेन्द्र तिवारी के हाथों रेड क्रास सोसायटी बलिया टीम को उत्कृष्ट सामाजिक कार्य एवं मानव सेवा के लिए विशाल गड़हा महोत्सव मंच से बलिया गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया.

जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय में महात्मा गांधी राष्ट्रीय उद्यमिता माह कार्यशाला का हुआ आयोजन

कार्यशाला का उद्घाटन महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण शिक्षा परिषद, शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार के रिसोर्स पर्सन जे. साईं. सुधीर कुमार द्वारा किया गया. कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य महाविद्यालयों में पढ़ने वाले छात्रों में शिक्षा कौशल, रोजगार, उद्यमिता का विकास रहा। इस कार्यक्रम में बलिया जिले के विभिन्न महाविद्यालयों के प्रधानाचार्य एवं प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया.

सरदार पटेल की जयंती के अवसर पर ‘रन फार यूनिटी’ का हुआ आयोजन

दौड़ में लगभग 200 पुरूष, बालक एवं बालिकाओं ने प्रतिभाग किया. सर्व प्रथम क्रीड़ाधिकारी द्वारा लौहपुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल जी चित्र पर मार्ल्यापण कर श्रद्धांजलि दी गयी एवं प्रतिभाग करने वाले प्रतिभागियों को शपथ दिलायी गयी. तद्पश्चात् हरी झण्डी दिखा कर राष्ट्रीय एकता दौड़ प्रारम्भ किया गया. इसके उपरान्त 800 मी0 की दौड़ का आयोजन किया गया जिसमें प्रथम अभिषेक कुमार द्वितीय विक्की यादव एवं तृतीय स्थान सतीश चन्द्र भारती ने प्राप्त किया.

दीपोत्सव और रंगोली प्रतियोगिता का किया आयोजन

रंगोली प्रतियोगिता के अन्तर्गत बच्चों ने विभिन्न रंगों व अनेक प्रकार के रंग-बिरंगे फूलों एवं पत्तियों जैसे प्राकृतिक संसाधनों का प्रयोग करते हुए लक्ष्मी-गणेश के पद-चिन्ह, दीपक, ॐ तथा स्वास्तिक आदि अनेक प्रकार की सुन्दर-सुंदर रंगोली बनाकर प्रदर्शित किया.

प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय के दिव्यांग बच्चों के लिए उपस्कर व उपकरण वितरण कैम्प का हुआ आयोजन

मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक केतकी सिंह रही. उन्होंने कहा कि दिव्यांग लोग समाज के महत्वपूर्ण अंग हैं. केन्द्र व प्रदेश सरकार इनके आत्म सम्मान , विकास व शिक्षा के साथ ही विभिन्न योजनाओं से इन्हें लाभ दे रही हैं. उन्होंने समाज के लोगों से सभी दिव्यांग बच्चों व भाई, बहनों का हमेशा मदद व सम्मान करने का आवाह्न किया.

श्री जंगली बाबा धाम पर आयोजित महारुद्र यज्ञ की निकली कलश यात्रा

कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालु भक्तों ने हनुमानगढ़ी मंदिर से जल कलश में भरकर मुख्य बाजार,थाना चौराहा,गोविंदपुर होते हुए यज्ञ स्थल पर पहुंचे. यात्रा में शामिल पुरुष, महिलाएं, बालक, बालिकाएं सिर पर जल से भरा हुआ कलश लेकर ॐ नमः शिवाय व बाबा के जयकारे लगाते हुए चल रहे थे जिससे पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया.

दुबई में अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार विषय पर सेमिनार का आयोजन, पटना हाई कोर्ट के वरिष्ठ जज हुए शामिल

पटना. दुबई स्थित दीनदयाल उपाध्याय ग्लोबल फाउंडेशन द्वारा मंगलवार को एक अंतर्राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन हुआ। सेमिनार में पटना हाईकोर्ट के जस्टिस माननीय संजय कुमार और अंजनी कुमार शरण ने भाग लिया और अपने …

यौम- ए- सादात का हुआ आयोजन

सिकंदरपुर, बलिया. नगर के मोहल्ला बड्डा स्थित दरगाह हजरत सैयद शाहवली कादरी के प्रांगण में शुक्रवार को 22 वां यौम-ए- शादात व हजरत सैयद जमालुद्दीन अजमली इस्लामी मालुमाती इनामी मुकाबला का आयोजन किया गया. …

इंतेजामियां उर्स कमेटी की ओर से उर्स का किया आयोजन

दुबहर, बलिया. क्षेत्र के दादा के छपरा, अखार स्थित बाबा चुप शाह वारसी की मजार पर बृहस्पतिवार की रात इंतेजामियां उर्स कमेटी की ओर से उर्स का आयोजन किया गया. इस मौके पर दूर-दराज …

अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल बेल्थरारोड ने सम्मान समारोह का किया आयोजन

श्री मानस मंदिर बाल संघ दुर्गा पूजा समिति के सदस्यों को सम्मानित किया गया. यह सम्मान उन्हें केदारनाथ की थीम पर बनाए गए. मां दुर्गा के पंडाल के लिए किया गया. व्यापार मंडल ने समिति को ट्रॉफी एवं 51सौ रूपए देकर सम्मानित किया गया वरिष्ठ समाजसेवी दिनेश जायसवाल ने भी बच्चों को सम्मानित करने की घोषणा कि है.

नई पहल परियोजना के अंतर्गत ब्लॉक चिलकहर में किशोरी समूह उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन

कार्यक्रम में ब्लॉक कोऑर्डिनेटर मोहम्मद एजाज के द्वारा किशोरी समूह के गठन व उद्देश्य, पास्को एक्ट, किशोर न्याय अधिनियम, आरटीई एक्ट, जेजे एक्ट, बाल विवाह अधिनियम , विद्यालय प्रबंधन समिति, बाल संरक्षण समिति,पोस्ट ऑफिस,कॉमन सर्विस सेंटर,बैंक,स्वास्थ्य समुदायिक केंद्र,पुलिस चौकीआदि के बारे में जानकारी दी गई गांव के बच्चों का चिन्हांकन व नामांकन, महिला हेल्पलाइन, चाइल्ड हेल्पलाइन, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन, बाल सेवा योजना, कन्या सुमंगला योजना , बाल श्रमिक विद्या योजना इसके अतिरिक्त विधवा पेंशन, वृद्धा पेंशन आदि योजनाओं के बारे में परिचर्चा की गई.

मनियर में कवि सम्मेलन और सांस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ आयोजन

कार्यक्रम में प्रसिद्ध कवि डॉक्टर सुशांत शर्मा, संगीत सुभाष, अशोक तिवारी ,मजहर मनमौजी, नीरज पांडेय ,अवनीश, मुक्तेश्वर पाराशर ,पवन तिवारी, उत्कर्ष तिवारी, आलोक पांडेय, प्रतिभा ने अपनी प्रस्तुति दी. प्रखर वक्ता डॉक्टर विद्यासागर उपाध्याय भी मौजूद रहे.

महावीरी झण्डा पूजन समिति और दुर्गा पूजा समिति ने किया एक दिवसीय दंगल प्रतियोगिता का आयोजन, सांसद रवींद्र कुशवाहा ने किया उद्घाटन

बांसडीह, बलिया. शारदीय नवरात्र के छठे दिन शनिवार को बड़ी बाजार में महावीरी झण्डा पूजन समिति एवं दुर्गा पूजा समिति द्वारा आयोजित एक दिवसीय दंगल प्रतियोगिता का उद्घाटन लोकसभा सलेमपुर क्षेत्र के सांसद रवींद्र …

श्याम सुंदरी बालिका इंटर कॉलेज में सड़क सुरक्षा नियम पर आधारित चित्र प्रतियोगिता का हुआ आयोजन, 104 छात्राओं ने लिया भाग

कॉलेज परिसर में प्रधानाचार्या श्रीमती श्रीवस्तावा ने सभी छात्राओं को सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने के लिए शपथ भी दिलाई गई. इसके अलावे सड़क सुरक्षा नियम पर आधारित एक चित्र प्रतियोगिता का आयोजन भी कराया गया. जिसमे कुल 104 छात्राओं ने भाग लिया.