केंद्रीय सभागार सिविल कोर्ट में संविधान दिवस का आयोजन

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

बलिया. अधिवक्ता परिषद काशी प्रांत बलिया इकाई एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के संयुक्त तत्वावधान में केंद्रीय सभागार सिविल कोर्ट बलिया में संविधान दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

 

उक्त कार्यक्रम का उद्घाटन माननीय मुख्य अतिथि जनपद न्यायाधीश आदरणीय जितेन्द्र कुमार पाण्डेय जी एवं विशिष्ट अतिथि गण मोटर दुर्घटना न्यायाधिकरण के पीठासीन अधिकारी आदरणीय बद्रीविशाल दुबे ,अपर जनपद न्यायाधीश प्रथम आदरणीय दिनेश कुमार मिश्रा , सिविल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री देवेन्द्र कुमार दुबे , क्रिमिनल एंड रेवेन्यू बार एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ निर्भय नारायण सिंह कार्यक्रम अध्यक्ष अधिवक्ता परिषद इकाई के अध्यक्ष विनय कुमार सिंह ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित करके किया।

केंद्रीय सभागार सिविल कोर्ट में संविधान दिवस का आयोजन.

कार्यक्रम का शुभारंभ संगीत की दुनिया में अपना नाम रोशन करने वाली अपनी बेटी अनुभा राय के द्वारा वंदेमातरम गीत से हुआ।

 

माननीय मुख्य अतिथि ने संविधान की शपथ दिलाते हुए कार्यक्रम में उपस्थित सभी अधिकारियों, अधिवक्ता बंधुओं, कर्मचारियों, एवं जनमानस से कहा कि भारतीय संविधान हम सभी को मूल अधिकार के लिए अपने कर्तव्य एवं दायित्व का बोध कराता है और दोनों एक दूसरे के पूरक हैं हम सभी को अपने कर्तव्यों एवं दायित्वों का अक्षरशः पालन करते हुए समाज को एक नया संदेश देना चाहिए तभी इस महत्वपूर्ण दिवस की सार्थकता होगी और अपना भारत देश संविधान की रक्षा करते हुए विश्व गुरु बनेगा।

 

कार्यक्रम के मुख्य वक्ता सिविल बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष आदरणीय अवधेश राय ने संविधान सभा के गठन से लेकर वादकारी,अधिवक्ता, समाज, कार्यपालिका न्यायपालिका एवं विधायिका के बीच सामंजस्य एवं अधिकार के साथ कर्तव्य एवं दायित्व बोध के संबंध में वर्तमान परिस्थितियों में संविधान की उपयोगिता एवं प्रासंगिकता पर विचार व्यक्त किया।

 

उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि हम अपने अधिकारों को लेकर सजग तो हैं लेकिन अपने कर्तव्यों एवं दायित्वों पर ध्यान नहीं देना चाहते हैं और यही कारण है कि हम संपूर्ण विश्व में सर्वाधिक शक्तिशाली देश होने के बावजूद पिछड़ते जा रहें हैं।

 

अपर जनपद न्यायाधीश तृतीय आदरणीय हुसैन अहमद अंसारी जी ने अपने उद्बोधन में संविधान दिवस को मनाये जाने के उद्देश्य एवं उसके प्रासंगिकता एवं समय काल के रूप में विस्तार से उद्धृत करते हुए उसके अनुरूप अपने कर्तव्यों एवं दायित्वों का ईमानदारी से पालन करने का आह्वान किया एवं उक्त कार्यक्रम में अधिवक्ता परिषद बलिया इकाई के अध्यक्ष श्री विनय कुमार सिंह एवं महामंत्री अजय कुमार राय ने संयुक्त रूप से पुष्प गुच्छ, स्मृति चिन्ह एवं अंग वस्त्रम से माननीय मुख्य अतिथि को सम्मानित करने के अधिवक्ता परिषद बलिया इकाई ने सभी विशिष्ट अतिथियों का स्मृति चिन्ह एवं अंग वस्त्रम से सम्मानित किया एवं माननीय जनपद न्यायाधीश एवं सभी विशिष्ट अतिथियों ने अपने परिवार की बेटी अनुभा को विश्मिला खां युवा पुरस्कार से सम्मानित होने के उपलक्ष्य में सम्मानित किया।

उक्त कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री विनय कुमार सिंह एवं संचालन अधिवक्ता परिषद बलिया इकाई के महामंत्री श्री अजय राय ने किया।

 

उक्त कार्यक्रम में अधिवक्ता परिषद के सह मंत्री विनोद कुमार भारद्वाज, स्वध्याय मंडल प्रमुख डॉ राकेश कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष विजय शंकर पाण्डेय,पियुष सिंह,विमल कुमार राय, अखिलेंद्र चौबे, संजय सिंह, सत्येन्द्र राय, पूनम सिंह, पिंकी तिवारी, शशिप्रभा पांडेय, जिला शासकीय अधिवक्ता फौजदारी संजीव कुमार सिंह के साथ सुधीर कुमार मिश्र,अजय कुमार तिवारी, कुंजबिहारी गुप्ता,हरेराम वर्मा, विष्णु दत्त पाण्डेय,मणिन्दर राय, उमेश राय, विनय तिवारी, ओमप्रकाश राय एवं सैकड़ों अधिवक्ता, कर्मचारी, एवं अन्य लोग मौजूद रहे, अधिवक्ता परिषद बलिया इकाई के अध्यक्ष श्री विनय कुमार सिंह ने सभी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए संविधान दिवस की शुभकामना दिया और अंत में राष्ट्र गान से कार्यक्रम का समापन हुआ।

 

(बलिया से ओम प्रकाश पाण्डेय की रिपोर्ट)