शहीद हरिंदर यादव की छठवीं पुण्यतिथि पर विराट कुश्ती दंगल का आयोजन

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

बेल्थरारोड, बलिया. दिलमनपुर मधुकीपुर अब्बासपुर गांव में शहीद हरिंदर यादव की छठवीं पुण्यतिथि पर आयोजित विराट कुश्ती दंगल का आयोजन किया गया जिसमें देश के विभिन्न जिलों के पहलवानों ने अपने दांव पेज दिखाएं समारोह में पैराशूट कमांडो डीडी यादव ने अपने पैराशूट से शहीद हरिंदर यादव की प्रतिमा पर पुष्प वर्षा कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

शहीद हरिंदर यादव छठ वीं पुण्यतिथि पर विराट कुश्ती दंगल का आयोजन।

बैरिया विधायक जयप्रकाश अंचल ने शहीद की प्रतिमा पर पुष्पांजलि कर दंगल प्रतियोगिता का प्रारंभ किया।

 

बेल्थरा रोड तहसील क्षेत्र के दिलमन पुर अब्बासपुर में मंगलवार को शहीद हरिंदर यादव छठ वी पुण्यतिथि पर एक विराट कुश्ती दंगल का आयोजन किया। ज्यादातर कुश्ती बराबरी पर ही छूटा देर शाम तक चलते कुश्ती दंगल प्रतियोगिता में देश के नामी गिरामी पहलवान अपनी कुश्ती कला का प्रदर्शन किया।

प्रतियोगिता में महिला पहलवानों ने खेल का प्रदर्शन कर खूब वाहवाही बटोरी।

प्रतियोगिता में महिला पहलवान भी पीछे नहीं रही तथा उन्होंने अपने खेल का प्रदर्शन खूब वाहवाही विटोरी प्रतियोगिता की अधिकांश कुश्ती दंगल बराबरी पर रहा। कुश्ती दंगल प्रतियोगिता में बलिया जिला के अजीत ने चंदौली के सुनील एवं गाजीपुर के जुगनू नेपाली आके वीरेंद्र को पट कनिया देकर अपना परचम लहराया।

 

दंगल प्रतियोगिता में बलिया के अलावा गाजीपुर आजमगढ़ चंदौली गोरखपुर वाराणसी दिल्ली तक के पहलवानों ने जोर आजमाइश की।

 

इस दौरान अनूप गोरखपुर, गोलू परसिया, के अलावा अंगद, विजय, अभिमन्यु,अमन, शत्रुघ्न शर्मा,बृजेश,सिंटू, आकाश, अमित, छोटू, रामाशंकर आजमगढ़,व राहुल बलिया,राजेश आजमगढ़,सर्वानंद गाजीपुर, धर्मेंद्र भड़सर,आनंद महराजपुर, अमित करमपुर, समर दिल्ली के बीच विराट कुश्ती दंगल प्रतियोगिता का रोचक मुकाबला देखने को मिला।

दंगल प्रतियोगिता का आयोजन।

महिला पहलवानों में आंचल, श्रेया सिंह अंतिमा यादव अंशु यादव ने भी अपने दांवपेच का प्रदर्शन किया जिसे देखने के लिए दर्शकों को रोमांचित किया। सपा के बैरिया विधायक वह सीयर ब्लॉक के पशुहाडी ग्राम सभा निवासी जयप्रकाश अंचल ने जहां शहीद हरिंदर यादव के पुत्र आदित्य राज को वही कार्यक्रम व्यवस्थापक सत्य प्रकाश यादव ने बुजुर्ग पहलवानों अतिथियों को सम्मानित किया। कॉमेंटेटर हरिवंश यादव व रेफरी लालमन यादव अतिथिइस प्रतियोगिता के दौरान मौजूद रहे।

जिला पंचायत सदस्य जनार्दन सिंह यादव, जिला पंचायत सदस्य हरेराम यादव,ओम प्रकाश यादव,आनंद यादव, हरिवंश यादव, कुश्ती कोच प्रेमचंद यादव, धर्मेंद्र राज, बृजेश यादव, बेचन यादव, शहीद परिवार के आदित्य,राजेश, राममिलन, हरिकेश,उपस्थित रहे।

(बेल्थरा रोड संवाददाता उमेश गुप्ता की रिपोर्ट)