रविवार को सरजू के उस पार महादनपुर गांव के तरफ के लोग गेहूं काटने गए थे. रविवार के शाम को 8 बजे करीब उधर से लौट रहे थे कि 63 बंधे के पास डेंगी अचानक असंतुलित होकर पलट गई. वहां के लोगों का कहना है कि डेंगी में कुल 12 लोग सवार थे. ग्यारह लोग तो किसी तरह से बच गए, लेकिन महादनपुर निवासी श्रीभगवान यादव की लड़की छोटी 12 वर्ष सरजू नदी में डूब गयी. सूचना पर रात में पहुंची सहतवार पुलिस ने गोताखोरों के माध्यम से लड़की को खोजने का अथक प्रयास किया लेकिन तक कोई सफलता नहीं मिली.