सरजू नदी में नाव दुर्घटना में किशोरी लापता, 11 लोग सुरक्षित बचे

सहतवार, बलिया. स्थानीय थाना क्षेत्र के 63 बन्धे के पास रविवार के देर शाम सरजू नदी में नाव दुर्घटना में 11 लोग सुरक्षित बच गये, वहीं एक 12 वर्षिय लड़की का अभी तक कोई पता नहीं है. सूचना पर पहुंची सहतवार पुलिस गोताखोर के माध्यम से लड़की को ढूंढने का काफी प्रयास किया लेकिन अभी तक कोई सफलता नहीं मिल पायी है. घर वालों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है.

बताया जा रहा है कि रविवार को सरजू के उस पार महादनपुर गांव के तरफ के लोग गेहूं काटने गए थे. रविवार के शाम को 8 बजे करीब उधर से लौट रहे थे कि 63 बंधे के पास डेंगी अचानक असंतुलित होकर पलट गई. वहां के लोगों का कहना है कि डेंगी में कुल 12 लोग सवार थे. ग्यारह लोग तो किसी तरह से बच गए, लेकिन महादनपुर निवासी श्रीभगवान यादव की लड़की छोटी 12 वर्ष सरजू नदी में डूब गयी. सूचना पर रात में पहुंची सहतवार पुलिस ने गोताखोरों के माध्यम से लड़की को खोजने का अथक प्रयास किया लेकिन तक कोई सफलता नहीं मिली.

समाचार लिखे जाने तक अभी लड़की का शव नहीं मिला था.

(सहतवार संवादाता श्रीकांत चौबे की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’