सीवान (बिहार)। प्रखंड की गंभीरार पंचायत के बीन टोला में मंगलवार की दोपहर मछली मारने के दौरान सरयू नदी में मछुआरों से भरी एक नाव पलट गई. इस घटना में एक मछुआरे की डूबकर मौत हो गई, जबकि अन्य किसी तरह पानी में तैर कर अपनी जान बचाने में कामयाब रहे. मृतक बलिया जिले के जयनगर, बांसडीह निवासी मुनीब बिंद (45) बताया जाता है. इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया.
बताया जाता है कि यूपी के बलिया जिले के जयनगर (बांसडीह) निवासी सकल बिंद, मुन्ना बिंद, चंद्रमा बिंद, रितेश बिंद गंभीरार बीनटोला स्थित सरयू नदी में मछली मार रहे थे. मछली मारने के दौरान इन सभी लोगों का नियंत्रण नाव से खो गया और नाव नदी में पलट गई. इसमें सकल बिंद, मुन्ना बिंद, चंद्रमा बिंद, रितेश बिंद किसी तरह तैर कर अपनी जान बचाने में सफल रहे, लेकिन मुनीब बिंद पानी की धार में बह गया. बाद में किसी तरह उसके शव को नदी से निकाला गया. मुनीब बिंद गंभीरार बीनटोला निवासी छठू बिंद का दामाद था. मुनीब अपनी पत्नी व बच्चों के साथ ससुराल में ही रहता था. मुनीब बिंद यहां पर मछली का व्यवसाय करता था. छठू बीन ने बताया कि मुनीब बिंद की मृत्यु के बाद उसकी पत्नी तथा चारों बच्चे पड़ोसी के साथ शव लेकर जयनगर, बांसडीह चले गए. इस घटना के बाद सभी का रो-रोकर बुरा हाल है.