पटना में गंगा नदी में नाव पलटी, 21 की मौत 

पटना। बिहार की राजधानी पटना में एनआईटी घाट के पास गंगा नदी में एक नाव पलट गई. हादसे में 21 लोगों की मौत हो गई, जबकि बचाए गए लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसा के वक्त नाव में करीब 40 से ज्यादा लोग सवार थे. जानकारी के मुताबिक नाव में सवार लोग मकर संक्रांति के मौके पर जिला प्रशासन की ओर से आयोजित पतंगबाज़ी महोत्सव में भाग लेने गए थे और शाम को वापस लौटते वक्त गंगा नदी में ये हादसा हो गया.

नाव पलटते ही उसमें सवार लोग नदी में डूबने लगे. ये देख आसपास मौजूद लोग उन्हें बचाने में जुट गए. मौके पर मौजूद एसडीआरएफ़ की टीम भी रबड़ के ट्यूब की मदद से डूब रहे लोगों को बचाने में जुट गई. बताया जा रहा है कि ज्यादा लोगों के सवार होने के वजह से नाव का संतुलन बिगड़ गया और नाव पलट गई. इस हादसे में घायल कई लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस हादसे पर दुख जताया है और घायलों के इलाज में पूरी मदद का भरोसा दिलाया है. साथ ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पूरे मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं. ही मृतकों को चार लाख रुपए मुआवजे के तौर पर देने की बात कही है. उधर, एसएसपी मनु महाराज ने बताया कि हादसे में 40 लोगों के डूबने की आशंका है. हालांकि, उन्होंने कहा कि लोगों की माने तो नाव पर करीब 70 लोग थे, लेकिन मुझे अभी इस बात की जानकारी नहीं है.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’