जयप्रकाशनगर के गंगा तट से दो लाख की नाव चोरी

जयप्रकाशनगर (बलिया)। बैरिया थाना क्षेत्र अतर्गत जयप्रकाशनगर के भवन टोला, टीपूरी घाट से दो लाख की कीमत वाली एक बड़ी नाव की चोरी का मामला सामने आया है. यह घटना बीती रात की है.

इस क्षेत्र के भगवान टोला निवासी कलिका यादव, सूचित यादव, व बैजनाथ यादव ने मिलकर एक बड़ी नाव बीते साल ही खरीदी थी. इसी नाव से स्‍थानीय क्षेत्र के लोग नदी उस पार से सरपत, छेमी आदि की नित्‍य ढुलाई करते थे. उक्‍त नाव को विगत दो सप्‍ताह से मरम्‍मत के लिए उक्‍त घाट पर रखा गया था. सूचित यादव के पुत्र रामाकांत यादव ने बताया कि वह बीती रात नौ बजे तक उक्‍त नाव के पास ही थे. उसके बाद वह सोने के लिए घर चले आए और इसी बीच चोर वह नाव ले भागे. मंगलवार को सुबह से शाम तक सिन्‍हा घाट, महुली घाट आदि स्‍थानों पर भी खोजबीन की गई, किंतु नाव का कहीं भी पता नहीं चल सका है.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’