बैरिया : दोकटी पुलिस ने स्वाट टीम के साथ मिलकर शिवपुर घाट से शराब की 620 पेटियों से भरा डीसीएम पकड़ लिया. हालांकि किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हो सकी. पुलिस ने इसमें शामिल चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. बताते हैं कि शराब की यह खेप बिहार भेजी जा रही थी.
सूचना मिलने पर दोकटी थानाध्यक्ष, चौकी प्रभारी और स्वाट टीम के एसआई सुबह शिवपुर घाट पर पहुंचे. वहां एक डीसीएम खड़ी थी. उसे जब्त कर थाने लाया गया. खोलकर देखने पर उसमे चंडीगढ़ निर्मित हिट प्रीमियम व्हिस्की ब्रांड की 620 पेटियों में रखी थीं. पेटियों में 180 मिली की 29,760 शीशियां थीं. बाजार में उनकी कीमत करीब 25 लाख बतायी जाती है.
@balliapolice द्वारा 01 डीसीएम ट्रक से 620 पेटी में 29760 शीशी (किमती करीब 25 लाख रूपये) की अवैध अंग्रेजी शराब बरामद किया गया । @Uppolice @adgzonevaranasi @digazamgarh pic.twitter.com/5Q9hTBy9nK
— Ballia Police (@balliapolice) November 19, 2019
एसएचओ दोकटी अखिलेश मौर्य ने पत्रकारों को बताया कि पुलिस की गाड़ी देख इसमें शामिल चार लोग नाव में बैठकर बिहार की तरफ भागने लगे. उन लोगो को आवाज भी दी गई पर चारों आरोपी भाग निकले.
पहचाने गए आरोपियों में सतीश तिवारी उर्फ छोटू निवासी सूर्यभानपुर, छोटू चौधरी निवासी गड़ेरिया और राजेश सिंह निवासी उदहा बिनहा थे. चौथे की पहचान नहीं की जा सकी. चारो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. गाड़ी भी जब्त कर ली गयी है.