मुन्नू कुंवर ने बताया कि किसान नेता तथा मेरे सहित रामराज वर्मा, रामनिधि प्रजापति, रमाशंकर वर्मा के घर पुलिस ने पहुंच कर उनके बाहर निकलने पर रोक लगा दिया है. कहा कि किसानों पर सरकार लाख बन्दिशें लगा दे लेकिन धरती का सीना चीर अन्न उपजाने वाले किसानों की जायज मांगों को सरकार को मानना ही पड़ेगा.