सिकिया एकईल मार्ग पर बारिश में जल जमाव, आवाजाही ठप

तहसील क्षेत्र के सिकिया एकईल मार्ग पर निकासी के अभाव में कई गांव के समीप काफी मात्रा में बरसाती पानी भर गया है, जिससे इस मार्ग पर आवागमन ठप पड़ जाने से दर्जनों गांव के नागरिक आवागमन की कठिनाई झेलने को विवश हैं

सिकिया कोदई मार्ग पर स्वर्ण व्यवसायी पर हमला, गहनों से भरा बैग लूट कर भागे

सिकिया कोदई मार्ग पर रात के लगभग 9:00 बजे दुकान बंद करके घर वापस जा रहे स्वर्ण व्यवसायी को अज्ञात लोगों ने पीछे से हमला करके मारपीट कर घायल कर दिया तथा पास में पड़े गहनों से भरा बैग लूट कर भाग गए.