राष्ट्रीय लोक अदालत में लगभग 10 हजार वादों का निस्तारण, 14 करोड़ धनराशि की वसूली

राष्ट्रीय लोक अदालत 12 मार्च को सिविल, अपराधिक, राजस्व, बैंक विवाद इत्यादि के कुल 10,373 वाद निस्तारित किये गये, चौदह करोड़ अड़तीस लाख बीस हजार आठ सौ अड़तालीस रूपये चौसठ पैसे तथा मौके पर ही कुल धनराशि दो करोड़ चौवालीस लाख दस हजार पैतालीस रूपये मात्र की वसूली की गयी.