विकलांग विभाग की ओर से कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण चिन्हांकन शिविर विकास खण्ड बैरिया के प्रांगण में 18 जुलाई को आयोजित किया गया है. विकलांग कल्याण अधिकारी नरेन्द्र विश्वकर्मा ने बताया कि इच्छुक विकलांग जन अपना विकलांगता प्रदर्शित फोटोग्राफ, आय प्रमाण पत्र (ग्रामीण क्षेत्र में 46,080 रुपये तथा शहरी क्षेत्र में 56,460 रुपये तक), चिकित्सकीय प्रमाण पत्र के साथ पूर्वाह्न 10 बजे उपस्थित होकर अपना चिन्हांकन करा लें.